WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में कहा था कि केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इशान किशन के ऊपर तरजीह देते हुए प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए, लेकिन अब उन्होंने अपने इस बयान से यूटर्न ले लिया है। अब उनका कहना है कि केएस भरत की बल्लेबाजी क्षमता पर उन्हें पर्याप्त भरोसा नहीं है। उनका मानना है कि इशान किशन, ऋषभ पंत की तरह की आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं और अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को उन्हें इस अहम मुकाबले के लिए टीम में शामिल करना चाहिए।
केएस भरत ने भारत के लिए अब तक चार टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले हैं, लेकिन घरेलू धरती पर खेले गए इस टेस्ट सीरीज में केएस भरत ने अपने बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं किया था। वहीं दूसरी तरफ इशान किशन ने भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वैसे इशान किशन का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में अच्छा रहा था जबकि केएस भरत को इस लीग में एक भी मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था हालांकि उन्होंने एक मैच में अपनी टीम के लिए कुछ देर तक विकेटकीपिंग जरूर की थी। किशन के हालिया फॉर्म को देखते हुए भज्जी ने अब भारतीय प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल करने की वकालत की है।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि आखिर क्यों इशान किशन के साथ टीम इंडिया को मैदान पर उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो इससे भारतीय बल्लेबाजी में और मजबूती आएगी क्योंकि वो नई गेंद से केएस भरत के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से निपटने में सक्षम हैं। इशान ओपनर बल्लेबाज हैं और अच्छी फॉर्म में भी हैं। अगर 80 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद आती है और इशान बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो वो ओपनर के रूप में भी खेल सकते हैं।
भज्जी ने आगे कहा कि ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं इशान किशन में भी यही गुण है। हालांकि केएस भरत विकेट के पीछे शानदार हैं, लेकिन मुझे उनकी बल्लेबाजी पर ज्यादा भरोसा नहीं है। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच 7 जून से द ओवल मैदान पर फाइनल मैच खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले कंगारू टीम के स्पीड स्टार जोस हेजलवुड इंजरी की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह इस टीम में माइकल नासेर को शामिल किया गया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में हेजलवुड की जगह प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड को शामिल किया जा सकता है।
