Ajinkya Rahane Comeback: बीसीसीआई ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी मौका दिया गया। जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रहाणे को घरेलू क्रिकेट में उनकी मेहनत का फल मिला है। 469 दिन बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने की गुड न्यूज मिली है।

469 दिन बाद हुई रहाणे की वापसी

रहाणे ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 11 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। खराब फॉर्म के चलते इसके बाद रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया। काउंटी क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाकर पुजारा की तो वापसी हो गई लेकिन रहाणे के कमबैक में 469 दिन लग गए।

घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने वाले कप्तान को भारत में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी मौका नहीं मिला था। इसके बावजूद रहाणे ने हार नहीं मानी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट वापसी के रास्ते वापसी का प्लान बनाया। रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और फिर आईपीएल। इस खिलाड़ी ने हर जगह रनों का अंबार लगाकर बीसीसीआई को उन्हें चुनने को मजबूर किया। रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में कुल मिलाकर रहाणे ने 884 रन बनाए।

अय्यर की जगह रहाणे को मिला मौका

रहाणे की वापसी में किस्मत का भी साथ रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद श्रेयस अय्यर थे। हालांकि चोटिल होने के कारण अय्यर टीम से बाहर हो गए। मेहनत और किस्मत के कनेक्शन ने रहाणे को फिर से टीम इंडिया में पहुंचा दिया।

आईपीएल में खेल रहे तूफानी पारियां

रहाणे इस समय आईपीएल में भी शानदार लय में है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए उनके बल्ले से एक से एक तूफानी पारी निकल रही है। पिछले साल तक रहाणे का स्ट्राइक रेट 103 तक जो कि अब 200 के पार पहुंच चुका है। रहाणे को अपने इस प्रदर्शन से भी आत्मविश्वास मिलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले उनके लिए ये काफी अहम है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे के रिकॉर्ड शानदार हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.09 के औसत से 884 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक भी शामिल हैं। ऐसे में रहाणे का टीम में शामिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।