IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में पहली पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए जिसके जवाब में भारत की पारी 296 रन पर सिमटी। टीम इंडिया ने किसी तरह भारत को फॉलोऑन से बचाया। टीम इंडिया की पारी की जैसी शुरुआत रही थी उसे देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि टीम इंडिया फॉलोऑन टाल पाएगी लेकिन 296 रन बनाकर उन्होंने इस खतरे को टाला।

भारत ने मुश्किल से टाला फॉलोऑन

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह झकझोर दिया था। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने अहम साझेदारी करके टीम के स्कोर को 296 तक पहुंचाया। हालांकि रहाणे और शार्दुल ठाकुर से ज्यादा अहम रोल रहा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का, कैसे हम आपको बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने दिए 29 अतिरिक्त रन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी में 29 अतिरिक्त रन दिए जिसमें बाय के 10 रन, लेग बाय के 10 रन, एक वाइड गेंद और 8 नो बॉल डाली थी। अगर भारत की पारी से यह 29 रन घटा दिए जाए तो उनका स्कोर 267 रन होता। अगर यह टीम का स्कोर होता तो उन्हें फॉलोऑन का सामना करना पड़ता। भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 38 अतिरिक्त रन दिए थे। वहीं दूसरी पारी में में भी वह अब तक 9 अतिरिक्त रन दे चुका है। भारत को इस पर लगाम लगाने की जरूरत है ताकि ऑस्ट्रेलिया को बड़ी लीड लेने से रोका जा सके।

भारत के लिए चौथा दिन काफी अहम

भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 151 रन से आगे से की और पहले सत्र में उसे इकलौता झटका श्रीकर भरत (पांच रन) के रूप में लगा। रहाणे और शारदुल ने इसके बाद मजबूत जज्बे से बल्लेबाजी की । दोनों को तीन जीवनदान भी मिले लेकिन शुरुआती आधे घंटे के खेल में कप्तान पैट कमिंस और बोलैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने दोनों को कई बार चोटिल हुए। भारत के लिए बेहद अहम है कि वह चौथे दिन जल्द से जल्द विकेट हासिल करे।