ऑस्ट्रेलिया ने 25 मार्च 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली। उसने टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान को 115 रन से हराया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में स्थिति जहां मजबूत हुई, वहीं पाकिस्तान के हारने से टीम इंडिया को फायदा हुआ। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया पहले और साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम दो स्थान खिसकर चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के 72 अंक हो गए हैं। वह 75 पर्सेंटाइल के साथ शीर्ष पर है। साउथ अफ्रीका के 36 अंक हैं। उसका पर्सेंटाइल 60 है, इसलिए वह भारत से कम अंक होने के बावजूद दूसरे नंबर पर है। भारत के 77 अंक हैं और उसका पर्सेंटाइल 58.33 है। पाकिस्तान के 44 अंक हैं, जबकि उसका पर्सेंटाइल 52.38 है।
ये है ताजा पॉइंट्स टेबल

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसने पहली पारी में 133.3 ओवर में 391 रन बनाए। पाकिस्तान की पहली पारी में 116.4 ओवर में 268 रन पर ऑलआउट हुई।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 227 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, पाकिस्तान दूसरी पारी में 92.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 235 रन ही बना पाई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 115 रन से मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान में यह 9 में से तीसरी टेस्ट सीरीज जीत है।

तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने कुल 8 विकेट लिए। उनके अलावा मिशेल स्टार्क ने 5 और नाथन लियोन ने 6 विकेट लिए। एक विकेट कैमरन ग्रीन के हिस्से आया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने मैच में 5-5 विकेट लिए।
वहीं, नौमान अली 2 विकेट लेने में सफल रहे। टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 29 मार्च से 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है। उसके बाद 5 अप्रैल को एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा।
