भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मंगलवार को बंगाल के रणजी ट्रॉफी अभियान से हटने का फैसला कर लिया। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने उन्हें इस बात की जानकारी दे दी है कि वह अब आगे बढ़ना चाहता है और साहा का नाम भविष्य की योजना में शामिल नहीं है। इसे देखते हुए 37वर्षीय विकेटकीपर ने रणजी से भी अपना नाम वापस ले लिया।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि चार मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए भी ऋद्धिमान साहा का चयन नहीं होगा। ऋषभ पंत टीम प्रबंधन के पसंदीदा विकेटकीपर हैं और आंध्र प्रदेश के केएस भरत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में चोटिल साहा की जगह लेकर सभी को प्रभावित किया था।

इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि,‘‘टीम प्रबंधन के प्रभावशाली लोगों ने ऋद्धिमान को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नये बैक-अप (विकल्प) तैयार करना चाहते हैं।’’

उन्होंने आगे यह भी बताया कि, ‘‘ऋद्धिमान को समझाया गया था कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट श्रृंखला के लिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि अब समय आ गया है जब केएस भरत को सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले। शायद यही कारण है, साहा ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सूचित कर दिया है वह ‘निजी कारणों’ से इस सत्र में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे।’’

ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट में तीन शतक की मदद से 1353 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30 से कम रहा है। उन्होंने हालांकि विकेट के पीछे 104 शिकार किए हैं जिसमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 9 वनडे मैच भी भारत के लिए खेले हैं जिसमें 41 रन उन्होंने बनाए हैं।

आईपीएल में भी उन्होंने 133 मैच खेलते हुए 2110 रन बनाए हैं। वह केकेआर, सीएसके, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2010 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था।