भारत की 20 सदस्यीय टीम में चुने गए दूसरे विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कहा कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की पहली पसंद विकेटकीपर बनने का अधिकार अर्जित किया है। साहा पिछले साल दिसंबर में एडिलेड टेस्ट के बाद से भारत की दूसरी पसंद कीपर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल पंत की शानदार फॉर्म ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में नंबर-1 पसंद बना दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी।

भारत को इंग्लैंड दौरे पर 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। इसके बाद इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए ऋद्धिमान ने कहा, ‘‘ऋषभ पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आखिरी कुछ मैच खेले हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें इंग्लैंड में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होना चाहिए। मैं बस इंतजार करूंगा और अगर कोई मौका मिलता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। मैं उस एक मौके के लिए अभ्यास करता रहूंगा।’’

बीसीसीआई ने गुरुवार को आंध्र के विकेटकीपर केएस भारत को टीम में शामिल करने के फैसले की घोषणा की। साहा ने कहा कि भरत पिछली सीरीज में भी भारतीय टीम के साथ थे। साहा ने कहा कि उन्हें लगता है कि बीसीसीआई ने जोखिम को ध्यान में रखते हुए तीसरे कीपर को चुना है।

इंग्लैंड दौरे पर भारत का शेड्यूल: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से करेगी। वह 18 से 22 जून तक साउथऐम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में 4 से 8 अगस्त, दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स (लंदन) में 12 से 16 अगस्त, तीसरा टेस्ट मैच लीड्स में 25 से 29 अगस्त, चौथा टेस्ट मैच केनिंगटन ओवल (लंदन) में 2 से 6 सितंबर और पांचवां टेस्ट मैच 10 से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।