Wrestling Trials For Asian Games 2023: एशियाई खेलों के लिए निष्पक्ष ट्रायल कराने को लेकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की तदर्थ समिति पर दबाव तेज हो गया है। पंजाब कुश्ती संघ (Punjab Wrestling Association) ने शुक्रवार 14 जुलाई 2023 को को साफ तौर पर समिति से कहा कि 65 किलोवर्ग में जसकरण सिंह उतरेंगे और किसी भी पहलवान को बिना ट्रायल के नहीं उतारा जाए। पीडब्ल्यूए (PWA) महासचिव आर एस कुंडू ने तदर्थ समिति के प्रमुख भूपिंदर सिंह बाजवा को पत्र लिखकर कहा कि तदर्थ समिति किसी भी पहलवान (बजरंग पूनिया) को ट्रायल में छूट नहीं दे।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने कुंडू के पत्र के हवाले से लिखा है, ‘अगर चयन ट्रायल नहीं हुए तो यह जसकरण सिंह के साथ नाइंसाफी होगी। हर भार वर्ग में हर खिलाड़ी को एशियाई खेल 2023 के चयन ट्रायल में हिस्सा लेने का अधिकार है।’ कुंडू ने पत्र में लिखा है, ‘पंजाब कुश्ती संघ फ्रीस्टाइल कुश्ती में जसकरण सिंह के नाम की अनुशंसा करता है। इसके साथ ही तदर्थ समिति से एशियाई खेलों के 65 किलो भार वर्ग में चयन ट्रायल कराने का अनुरोध है।’
बजरंग पूनिया ने साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक में इसी भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। जसकरण सिंह पिछले महीने अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे। इससे पहले छोटू राम अखाड़ा की 24 महिला पहलवानों ने तदर्थ समिति से निष्पक्ष ट्रायल करा कर हर पहलवान को मौका देने का अनुरोध किया था।
महिला पहलवानों ने अपने ईमेल की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और आईओए (IOA) अध्यक्ष पीटी उषा को भी भेजी है। वहीं तदर्थ समिति अब तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर 22 और 23 जुलाई को होने वाले ट्रायल का प्रारूप और मानदंड तय नहीं कर पाई है। तदर्थ समिति के सदस्य ज्ञान सिंह ने बताया है कि बैठक शनिवार 15 जुलाई 2023 को होगी, जिसमें प्रॉरूप और मानदंड तय किए जाएंगे।