भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन बंद करने के बाद अब भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल की तैयारी के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए इस सप्ताह के अंत तक विदेश जाएंगे। बजरंग पूनिया 1 जुलाई से 5 अगस्त तक 36 दिनों के लिए किर्गिस्तान के इस्सिक-कुल को अपना बेस बनाएंगे। उनके साथ उनके कोच सुजीत मान, फिजियोथेरेपिस्ट अनुज गुप्ता, स्पारिंग पार्टनर जितेंद्र और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच काजी किरण मुस्तफा हसन भी होंगे। बजरंग की इस यात्रा के लिए कुल 9 लाख, 27 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ विनेश फोगाट हंगरी के बुडापेस्ट जाने से पहले 2 से 10 जुलाई तक बिश्केक की यात्रा करेंगी, जहां वह महीने के अंत तक प्रशिक्षण लेंगी। भारतीय खेल प्राधिकरण के अनुसार, विनेश इस दौरान दो अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों में हिस्सा लेंगी और उनके साथ उनके कोच सुदेश और फिजियोथेरेपिस्ट अश्विनी पाटिल भी होंगी। विनेश के साथ संगीता फोगाट भी प्रशिक्षण के लिए जाएंगी और उनके दौरे के लिए कुल 8 लाख 50 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है।
सरकार के ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत गुरुवार को इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। दोनों पहलवानों के फिजियो सरकार से बिना किसी शुल्क के यात्रा करेंगे। भारत के दो बेहतरीन पहलवान बजरंग और विनेश इस साल ज्यादातर समय कुश्ती मैट से दूर रहे हैं। इस साल जनवरी से बजरंग, विनेश और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। एक समय पर, पहलवानों ने विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा करने की अपनी उम्मीदें छोड़ दीं, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा आरोप पत्र दायर करने के बाद ये सभी प्रशिक्षण करने के लिए मैट पर लौट आए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, विरोध प्रदर्शन बंद करते हुए विनेश ने कहा कि वे अब सड़कों के बजाय अदालत में लड़ाई लड़ेंगे।