Wrestlers Protest On Jantar Mantar New Delhi: नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे देश के शीर्ष पहलवानों और भाजपा संसद बृजभूषण शरण सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है। कुछ दिन पहले बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में जकार्ता एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट की तुलना रामायण की मंथरा से की थी। विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह की इस टिप्पणी का सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया।
विनेश फोगाट ने ट्वीट में लिखा, ‘देश की बेटियों का शोषण करने वाला बृजभूषन आज श्री राम हो गया, मेरे भारत देश में खेल रत्न बेटियों का मंथरा नाम हो गया.!’ विनेश का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है। हजारों बार इसे रिट्वीट किया जा चुका है। इसमें कुछ लोग धरना दे रहे पहलवानों को अपना समर्थन दिया है, जबकि कुछ लोगों ने फोगाट परिवार पर भारत को बदनाम करने तक का आरोप लगाया।
@JuberJamia ने लिखा, ‘देश का छात्र आप लोगों के साथ है।’ @VMRaste ने लिखा, ‘अति दुखद।’ @ManasSomeya ने लिखा, ‘नार्को टेस्ट कर लो और सच पता लग जाए।’ @GT93868355 ने लिखा, ‘देश की बेटियां ही इन राक्षसों को ठिकाने लगाएंगी। आप डटे रहो देश की जनता आपके साथ है।’
@sanjupaliamh ने लिखा, ‘आप लोगों के लिए सम्मान था पर अब नहीं।’ @ranveermalpura ने लिखा, ‘जिज्जी नौटंकी से कुछ नही होंने वाला जब बृजभूषण जी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं तो आप लोग बताओ कब नार्को टेस्ट करा रहे हो???’ ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं।
पहलवानों के आंदोलन में लगाए जा रहे मोदी-योगी के खिलाफ नारे: बृजभूषण शरण सिंह
विनेश फोगाट के ट्वीट के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के आंदोलन में मोदी-योगी के खिलाफ नारे लगाए जाने का आरोप लगाया। कैसरगंज से भाजपा सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘यह आंदोलन दिल्ली से चलकर पंजाब और खालिस्तान की तरफ बढ़ रहा है। इस आंदोलन में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं।’
अयोध्या में 5 जून 2023 को होने वाली संतों की रैली की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बलरामपुर पहुंचे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘बजरंग पूनिया सिर काटने की बात करते हैं, यह उनकी नहीं किसी और की भाषा है।’ बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और किसान नेताओं पर हमला करते हुए सवाल उठाया कि क्या सिर काटने की भाषा का ये लोग समर्थन करते हैं?