Vinesh Phogat on Cricketers: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को खाप पंचायतों, राजनेताओं का समर्थन मिल रहा है। पहलवान फिर भी इस बात से निराश हैं कि अब तक किसी दिग्गज खिलाड़ी या स्टार क्रिकेटर ने उनका समर्थन नहीं किया है। तीन बार की कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने सवाल किया कि क्रिकेटर्स क्या डर के कारण शांत बैठे हैं।

सभी खिलाड़ियों को देना होगा साथ

विनेश ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘हमारा पूरा देश क्रिकेटर्स की पूजा करता है लेकिन एक भी क्रिकेटर अब तक इस मामले पर कुछ नहीं बोला है। हम ये नहीं कहते कि आप हमारे पक्ष में कहें, लेकिन कम से कम निष्पक्ष जांच की बात तो करें। मुझे ये देखकर दुख होता है, बैडमिंटन के खिलाड़ी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग कोई भी हमारा साथ नहीं देगा।’

विदेशी आंदोलनों का समर्थन करते हैं खिलाड़ी

विनेश फोगाट ने यहां ब्लैक लाइफ मैटर का वाकया याद दिलाते हुए कहा कि उस समय सभी खिलाड़ी एक हो गए थे लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े खिलाड़ी नहीं है। हमारे पास क्रिकेटर्स हैं, उन्होंने अमेरिका में चल रहे अभियान ब्लैक लाइफ मैटर को समर्थन दिया था, क्या हम उसके भी लायक नहीं है।’

वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट विनेश ने आगे कहा, ‘हमें नहीं पता उनके किस बात का डर है। मैं जानती हूं कि इससे उनके ब्रैंड और स्पॉन्सरशिप पर असर पड़ेगा। हो सकता है वो इसी डर रहे हों लेकिन ये देखकर मुझे दुख होता है। जब हम मेडल जीतकर लाते हैं क्रिकेटर्स भी ट्वीट करते हैं। अब क्या हो गया। उनकी दाल में भी कुछ काला है ये मान लें क्या।’

सभी खिलाड़ी हैं पीड़ित

विनेश ने आगे कहा, ‘अगर सारे एथलीट धरने पर बैठ जाएंगे तो जो फेडरेशन चलाने वाले शांति से नहीं बैठ पाएंगे लेकिन अगर सारे बड़े खिलाड़ी शांत रहेंगे तो क्या फायदा है। हर फेडरेशन में दिक्कत हैं और वह झेल रहे खिलाड़ी मेरे दोस्त हैं। मैं उनके मैच देखने जाती हूं वो मेरे मैच देखने आते हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालते हैं लेकिन अब खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के बबल से बाहर आना चाहिए.’