नमित कुमार

Wrestlers Practice on Jantar Mantar: देश के ओलंपिक मेडलिस्ट और कॉमनवेल्थ चैंपियन पहलवान बीते 17 दिन से जंतर-मंतर पर बैठे हुए हैं. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भी ये खिलाड़ी यहां जमे हुए हैं। इस दौरान उनके शरीर का बुरा हाल हो गया है। स्टार खिलाड़ियों ने बताया कि पूरा-पूरा दिन धरने पर बिताने से उनका शरीर बेहाल हो गया है।

पहलवानों का हुआ बुरा हाल

एशियन गेम्स और ओलंपिक क्वालिफिकेशन का समय करीब आ रहा है। ऐसे में अब इन खिलाड़ियों को फिटनेस की चिंता सता रही है। विनेश फोगाट ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘हमारी फिटनेस अच्छी नहीं है। हमारा शरीर सूज गया है और शरीर कमजोर हो गया है। हम यहां घंटो बैठे रहते हैं। हमें फिर से फॉर्म में आना होगा। कुछ दिन लगातार ट्रेनिंग करने से यह होगा।’

मैट पर ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं खिलाड़ी

खिलाड़ी पहले केवल हल्की ट्रेनिंग करते थे लेकिन सोमवार से उन्होंने मैट पर ट्रेनिंग करना शुरू किया। नेशनल कैंप को लेकर भी इस खिलाड़ी ने बात की और कहा, ‘यह सरकार को देखना होगा। हमने नेशनल कैंप के आयोजन होने को रोका नहीं है। अगर कैंप लखनऊ में या फिर उत्तर प्रदेश के किसी एरिया में होते हैं जो बृजभूषण शरण सिंह के अधिकार क्षेत्र में हैं तो हमें दिक्कत है। उसके अलावा हमें कहीं और आयोजन होने से दिक्कत नहीं है। युवा खिलाड़ियों को अपनी ट्रेनिंग करनी चाहिए और प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लेना चाहिए।’

पहलवानों के लिए बेहद अहम है यह साल

विनेश फोगाट तीन बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन हैं। वहीं साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ओलंपिक में मेडल ला चुके हैं। अगल साल ओलंपिक खेल होने वाले हैं। इससे पहले एशियन इसी साल सितंबर में एशियन गेम्स होने वाले हैं। इन सभी खिलाड़ियों के लिए यह साल खेल के लिहाज से काफी अहम है। अगर उन्हें ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना है तो इस साल क्वालिफाइंग इवेंट्स में हिस्सा लेना होगा। धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने जनवरी से किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।