FIR Against Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रही जंग में रविवार को बड़ा मोड़ आया जब ऐसे खबरें आई की एफआईआर दर्ज करने वाली नाबालिग पहलवान अपने बयान से पलट गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस पहलवान ने अपने परिवार वालों के साथ जाकर केस वापस ले लिया है। खबर के फैल जाने के बाद लड़की के पिता ने सामने आकर सच्चाई बताई है।
नाबालिग के पिता ने बताया सच
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि नाबालिग का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया था। हालांकि दो जून को यह केस वापस ले लिया गया। इस दौरान एफआईआर दर्ज कराने वाले लड़की के पिता और उसके दादा साथ मौजूद थे। जबकि लड़की के पिता का कुछ और ही कहना है।
बृजभूषण शरण सिंह ने वापस नहीं ली FIR
आईएएनएस से बात करत हुए लड़की के पिता ने कहा, ‘हम अब भी अपने बयान पर कायम है। मैं इस समय न तो हरियाणा में हूं और न ही दिल्ली में।’ नाबालिग की शिकायत के कारण ही बृजभूषण शरण सिंह पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पहलवान इसी कारण लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
नाबालिग लड़की के साथ नेशनल गेम्स में हुआ था यौन शोषण
नाबालिग पहलवान के पिता ने मीडिया से बात करते हुए पहले बताया था कि, “बेटी ने 16 साल की उम्र में झारखंड के रांची में नेशनल गेम्स में जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। यहीं पर फोटो लेने के बहाने बृजभूषण ने जबरन बेटी को अपने करीब खींचा। उसे बाहों में इतना कसकर जकड़ लिया कि वह खुद को छुड़ाने के लिए हिल तक नहीं पाई। बृजभूषण हाथ उसके कंधे से नीचे ले गया। बृजभूषण ने बेटी से कहा कि तुम मुझे सपोर्ट करो और मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा।’ एफआईआर में भी यही सब बातें कही गई हैं।