Brijbhushan Sharan Singh on Wrestlers: भारत को ओलंपिक, कॉमनवेल्थ मेडल्स जिता चुके पहलवान बीते 10 दिनों से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। खिलाड़ियों का आरोप था कि महिला पहलवानों की शिकायत के बावजूद दिल्ली पुलिस रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की जिसमें पोक्सो एक्ट (POCSO Act) भी शामिल है। इसके बावजूद अब तक पुलिस ने पूछताछ नहीं की है।

दिल्ली पुलिस ने अब तक नहीं की है पूछताछ

दैनिक भास्कर से बातचीत में बृजभूषण से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कि अब तक दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अब तक नहीं जानता कि मुझपर किसने आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने मुझसे अबतक कोई पूछताछ नहीं की है.

कमेटी के सामने रखा है अपना पक्ष

उन्होंने कहा, ‘जब भी दिल्ली पुलिस बुलाएगी, मैं उनके पास जाऊंगा और अपनी बात रखूंगा। कुछ समय पहले रेसलर ने आरोप लगाए थे. इसे लेकर उन पर ओलंपिक संघ की एक कमेटी बनी. इस कमेटी में कई बड़े खिलाड़ी थे। सिर्फ यही नहीं खेल मंत्रालय ने भी कमेटी बनाई। मैंने उनके सामने भी जवाब दिया है।’

बृजभूषण शरण सिंह को सुप्रीम कोर्ट पर है भरोसा

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, ‘अब तक दिल्ली पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया है। मैं खुद संपर्क नहीं कर सकता। जब सुप्रीम कोर्ट में ये मामला चल रहा था, तब मैं अपना पक्ष रखना चाहता था लेकिन वकीलों ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता। जब मौका मिलेगा, तब मैं अपनी बात रखूंगा। मुझे दिल्ली पुलिस की जांच और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई नहीं है।’