Wrestlers Met Amit Shah: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवान शनिवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। 28 मई को खाप पंचायतों ने मेडल बहाने जा रहे पहलवानों को रोका था और पांच दिन की मौहलत मांगी थी। इस मौहलत के खत्म होने से पहले ही खिलाड़ी अमित शाह से मिलने पहुंचे।
गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे पहलवान
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यह बैठक दो घंटे तक चली और आधी रात के बाद जाकर खत्म हुई। इस मुलाकात के दौरान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और कुछ कोच शामिल हुए थे। यह पूछे जाने पर कि मुलाकात के दौरान क्या बात हुई, बजरंग ने कहा- ‘हमने गृहमंत्री से बात की है। इसके अलावा मैं कुछ और नहीं कह सकता’।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलवानों ने अमित शाह से बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है और जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करने को कहा। इसके बाद गृह मंत्री ने पहलवानों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। पुलिस को जांच के लिए समय देने की जरूरत है।
बजरंग पूनिया ने महापंचायत में लिया हिस्सा
इस बैठक के बाद रविवार को बजरंग पूनिया सोनीपत में हुई महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने यहां पिछली महापंचायतों में न आने के कारण माफी मांगी और साथ ही यह भी कहा कि फिलहाल कोई फैसला न किया जाए।
खिलाड़ी भी महापंचायत का करेंगे आयोजन
बजरंग ने यहां बताया कि खिलाड़ी जल्द ही एक महापंचायत का आयोजन करेंगे। जगह और तारीख तय होने के बाद वह सबको इस बारे में जानकारी देंगे। इस ओलंपिक मेडलिस्ट ने कहा कि जल्द ही सभी संगठनों को एक मंच पर लाने की जरूरत है ताकी अलग-अलग बंटे नहीं। इसी पंचायत में अगला फैसला लिया जाएगा।