भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के महानिदेशक संदीप प्रधान ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की ओर से बनाई गई सलाहकार समिति के सदस्यों से मुलाकात की। इस मुकाकात के बारे में साक्षी मलिक ने सोमवार 8 मई 2023 को बताया कि बातचीत के दौरान किसी तरह का कोई निर्णय सामने नहीं आया और हमारे द्वारा बनाई गई समिति की तरफ से सिर्फ पहलवानों की मांगों को उनके सामने रखा गया।

पहलवानों द्वारा बनाई गई समिति की तरफ से साई के महानिदेशक के सामने जो मांग रखी गई उसमें मुख्य रूप से भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी शामिल है।

सोमवार को पहलवानों के विरोध का 16वां दिन था और पहलवानों ने खाप नेताओं और वरिष्ठ किसान संघों से बनी एक 31 सदस्यीय समिति भी बनाई है जो विरोध के संबंध में बड़े निर्णय लेने में उनकी सहायता करती है। सोमवार को मीडिया संबोधन के समय विनेश फोगाट से पूछा गया कि क्या किसान उनके मंच को हाईजैक कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि हम किसानों के परिवार से याते हैं और ये कहना कि हमारे मंच को हाईजैक कर लिया गया साफ तौर पर गलत है।

विनेश ने आगे कहा कि हमारे परिवार के बड़े बुजुर्ग किसान हैं, वे ही हमें सलाह दे रहे हैं। अगर हम न्याय के लिए लड़ने के लिए बाहर आते हैं, तो आप उम्मीद नहीं करते कि हमारा परिवार आएगा और हमारा समर्थन करेगा। पूरा देश हमारा समर्थन कर रहा है, इसलिए अगला फैसला सिर्फ हम ही नहीं, बल्कि पूरा देश करेगा और इसलिए हमने समितियां बनाई हैं।

विनेश ने ये भी बताया कि एशियाई खेलों और ओलिंपिक क्वालीफिकेशन को देखते हुए हम प्रशिक्षण लेना जारी रखेंगे और बाउट के लिए तैयार रहेंगे। उन्होने ये भी कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी ट्रेनिंग बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, लेकिन अगर हमारे नुकसान से महिला पहलवानों की आनेवाली पीढ़ी को लाभ मिलेगा तो हम त्याग करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को पहलवानों हल्के अभ्यास सत्र का आयोजन किया था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats