Wrestler March To New Parliament Building: दिल्ली पुलिस ने 28 मई 2023 को विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट समेत अन्य पहलवानों को तब हिरासत में ले लिया, जब वे नए संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की ओर से लगाए गए अस्थायी टेंट और अन्य सामान को भी हटा दिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने देर शाम विनेश फोगाट और संगीता फोगाट को रिहा कर दिया, जबकि बजरंग पूनिया को नहीं रिहा किया था। वहीं, साक्षी मलिक को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दिल्ली पुलिस शीर्ष पहलवानों साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और संगीता फोगट के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा करना), 148 (घातक हथियारों से लैस होकर बलवा करना), 149 (गैरकानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा करना), 352 (किसी व्यक्ति पर गंभीर तथा आकस्मिक उत्तेजना के बिना हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला) और 186 (लोक सेवक की ड्यूटी में बाधा डालना) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज करेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर हुई घटना के संबंध में प्रदर्शन आयोजकों सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज की गई है।
इस बीच, टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने साक्षी मलिक के एक वीडियो को रिट्वीट किया और लिखा, ‘यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है। इससे निपटने का एक बेहतर तरीका होना चाहिए।’ नीरज चोपड़ा पहले भी पहलवानों के धरने को अपना समर्थन दे चुके हैं।
नीरज चोपड़ा ने 28 अप्रैल 2023 को ट्वीट कर कहा था, ‘मुझे ये देखकर दुख हो रहा है कि हमारे खिलाड़ी इस तरह सड़क पर न्याय मांग रहे हैं।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी ट्वीट कर मामले का जल्द से जल्द हल निकालने की मांग की। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने एथलीट्स के साथ हुए बर्ताव की तस्वीरों को देखकर बहुत दुखी हूं…। कृपया इसे जल्द से जल्द हल करें।’
साक्षी मलिक ने जो ट्विटर पर वीडियो शेयर किया था उसमें दिल्ली पुलिस का पहलवानों को हिरासत में लेने के लिए बल प्रयोग करती दिख रही है। इससे पहले साक्षी मलिक ने ट्वीट कर साफ किया था कि उनका आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। साक्षी मलिक ने लिखा, ‘हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। पुलिस हिरासत से छूटकर हम वापस जंतर मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे। इस देश में अब तानाशाही नहीं, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा।’
एफआईआर दर्ज करने की बात सामने आने पर विनेश फोगाट ने ट्वीट कर लिखा, ‘दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए। क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है। एक नया इतिहास लिखा जा रहा है।’
बजरंग पूनिया ने 28 मई 2023 की रात 9:04 बजे ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे अब तक पुलिस ने अपने हिरासत में रखा हुआ है। कुछ बता नहीं रहे। क्या मैंने कोई जुर्म किया है ? कैद में तो बृजभूषण को होना चाहिये था। हमें क्यों कैद करके रखा गया है?’
