बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने गुरुवार, 1 जून 2023 को ‘महापंचायत’ बुलाई है। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बुधवार को का ऐलान किया था कि गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले के सौरम गांव में महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस महापंचायत में पहलवानों के विरोध से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
इन राज्यों के किसान नेता होंगे शामिल
नरेश टिकैत ने कहा था कि महापंचायत में दिल्ली के खाप और किसान समूहों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब के किसान नेता हिस्सा लेंगे। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी किसान नेता इस महापंचायत में पहुंचने वाले हैं। बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन दिल्ली में महिला महापंचायत बुलाई थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।
देशभर की 365 खाप को दी गई है सूचना
महापंचायत को लेकर सर्व खाप के सचिव सुभाष बालियान ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि भारत में 365 खाप हैं और हमने उन सभी को फोन कर महापंचायत में शामिल होने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को सूचना दे दी गई है। पश्चिमी यूपी से कुल 28 खाप इस महापंचायत में शामिल होंगी।
किसानों के कहने पर ही पहलवानों ने नहीं बहाए थे मेडल
बता दें कि मंगलवार को साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत प्रदर्शन कर रहे सभी पहलवानों के समर्थन में हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भी सैंकड़ों समर्थक इकट्ठा हुए थे। प्रदर्शनकारी पहलवान हर की पौड़ी पर अपने मेडल प्रवाहित करने के लिए गए थे, लेकिन नरेश टिकैत के समझाने के बाद खिलाड़ियों ने अपने मेडल गंगा में प्रवाहित नहीं किए थे। खाप नेताओं ने अपनी शिकायतों के समाधान के लिए पांच दिन का समय मांगा है।