न्यूजीजैंल के विस्फोटक बल्लेबाज डेरिल मिचेल आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ रुपए में बिके। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। डेरिल मिचेल आईपीएल नीलामी के इतिहास में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। ऑक्शन में 14 करोड़ की बोली लगने की खबर जैसे ही मिचेल को मिली तो वह इस खुशी को जल्दी हजम नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि जब इस बोली की जानकारी मिली तो उनके दिल की धड़कन और तेज हो गई।

IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्यों लुटाए 24.75 करोड़ रुपये, गौतम गंभीर ने बताई वजह

बेटी का बर्थडे गिफ्ट पैक करा रहे थे मिचेल

डेरिल मिचेल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि जब ऑक्शन के दौरान 14 करोड़ रुपए में बिकने की जानकारी मिली तो वह उस वक्त अपनी बेटी के जन्मदिन का तोहफा पैक करा रहे थे। उन्होंने देखा कि उन्हें सीएसके ने 14 करोड़ में खरीद लिया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मिचेल ने कहा कि यह डील मेरे और मेरे परिवार के लिए नए रास्ते खोलेगी। नीलामी की रात हमारे लिए बहुत ही खास थी। मिचेल ने बताया कि वह अपनी फैमिली के साथ बैठकर ही ऑक्शन लाइव देख रहे थे। उनका बेस प्राइज 1 करोड रुपए था।

यह जिंदगी भर खास रहेगा- डेरिल

मिचेल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “आज बड़ी बेटी का जन्मदिन था और मैं उसके लिए गिफ्ट पैक करा रहा था। तभी नीलामी से मुझे अच्छी खबर मिल गई। यह मेरे और मेरे पारिवार के लिए बहुत ही खास रात थी। नीलामी में अपना नाम आते हुए देखना और फिर नीलामी का पूरा अनुभव देखना, निश्चित रूप से यह पल जिंदगी भर हमारे साथ रहेगा।

सीएसके ने रचिन को भी खरीदा

आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल के अलावा न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को भी 1.8 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा सीएसके ने शार्दुल ठाकुर के रूप में एक मोटी खरीद की। शार्दुल ठाकुर को सीएसके ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा। शार्दुल का बेस प्राइज 2 करोड़ा था और रचिन रविंद्र का बेस प्राइज 50 लाख रुपए था।