ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को सोमवार 27 फरवरी 2023 को गुजरात जायंट्स ने अपनी महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने रविवार 26 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में 74 रन की मैच विजेता पारी खेली थी। फाइनल में बेथ मूनी को ही ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था।

गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी के साथ भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को उपकप्तान नियुक्त किया है। मूनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘मैं महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र के लिए अडानी गुजरात जायंट्स का नेतृत्व करने का अवसर पाकर खुश हूं।’

महिला टी20 क्रिकेट में 2 शतक लगाने वाली ऑस्ट्रेलिया की इकलौती क्रिकेटर हैं बेथ मूनी

मूनी महिला टी20 क्रिकेट में उन कुछेक बैटर्स में शामिल है जिन्होंने एक से अधिक शतक लगाए हैं। बेथ मूनी टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगाने वाली ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र बैटर हैं। बेथ मूनी ने अब तक 83 टी20 मैच में 2350 रन बनाए हैं। उप कप्तान स्नेह राणा ऑफ स्पिनर है। स्नेह राणा इससे पहले महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

बेथ मूनी की ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूर्व साथी राचेल हेंस भी गुजरात जायंट्स के साथ जुड़ेंगी। गुजरात जायंट्स ने उन्हें टीम का कोच नियुक्त किया गया है। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का उद्घाटन संस्करण 4 मार्च से शुरू होना है।

गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी को 2 करोड़ रुपए (लगभग 244,000 अमेरिकी डॉलर) और स्नेह राणा को 75 लाख रुपए (लगभग 91,000 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा था। गुजरात जायंट्स शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल की शुरुआत करेगी।

2018 और 2020 में भी रह चुकी हैं विश्व विजेता टीम का हिस्सा

बेथ मूनी 2018 और 2020 में ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा थीं। वह तीन साल पहले प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थीं – 2023 में ट्रॉफी उठाने से पहले, 2022 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने और राष्ट्रमंडल में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा खेल पिछले साल। उन्होंने तीन बार महिला बिग बैश लीग भी जीती है और दो टी20ई शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र बल्लेबाज हैं।

मूनी 2018 और 2020 में ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा थीं। वह तीन साल पहले 2020 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं। बेथ मूनी ने 2022 में एकदिवसीय विश्व कप जीता और उसी साल राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था। बेथ मूनी तीन बार महिला बिग बैश लीग भी जीत चुकी हैं।

किसी विदेशी टीम में पहली बार करेंगी किसी टीम की अगुआई

किसी विदेशी टी20 लीग में किसी टीम की अगुआई करने का बेथ मूनी का यह पहला अनुभव होगा। पिछले साल वुमन्स हंड्रेड्स में बेथ मूनी लंदन स्पिरिट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थीं। उन्होंने महिला बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए खेलने के दौरान केवल कुछ मुकाबलों में ही टीम का नेतृत्व किया है।

इस बीच स्नेह राणा (Sneh Rana) ने 2021 में भारतीय टीम में वापसी की थी। स्नेह राणा ने इस साल टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था, जहां भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। उन्होंने महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व किया और भारत के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल, 22 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है।