महिला प्रीमियर लीग (WPL) का ऑक्शन 13 फरवरी को होना है। इसका आयोजन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। 22 मैचों वाला यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले सबकी निगाहें ऑक्शन पर है। इससे पहले इस बात को लेकर चर्चा जारी है कि कौन सी महिला खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगी।
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्स ऐसी खिलाड़ी हैं, जिनके लिए खूब बोली लग सकती है। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के लिए फ्रेंचाइजी खजाना खोल सकती हैं। वह हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के भी महंगी हो सकती हैं। इसके अलावा शैफाली वर्मा पर भी निगाहें होंगी, जिनकी कप्तानी में इंडिया अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप जीती है।
हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर कप्तान होने के साथ-साथ बेहतरीन पावर हिटर हैं। इसके अलावा वह जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकती हैं। उन्होंने 146 मैच में 28.26 के औसत और 106.91 के स्ट्राइक रेट से 2940 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। इसके अलावा 32 विकेट भी लिए हैं। इनके पास वुमेंस बीबीएल में खेलने का अनुभव है
स्मृति मंधाना
टी20 हो या वनडे क्रिकेट स्मृति मंधाना टीम इंडिया के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। फिलहाल वह टीम की उप कप्तान हैं। उन्होंने 112 मैच में 27.32 के औसत और 122 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक भी जड़े हैं। वह भी वुमेंस बीबीएल में खेल चुकी हैं।
दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। वह मैच विनर खिलाड़ी हैं। 87 मैच में उन्होंने 26.11 के औसत और 106.53 के स्ट्राइक रेट से 914 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6.08 के इकॉनमी से 96 विकेट लिए हैं। इनके पास भी वुमेंस बीबीएल में खेलने का अनुभव है।
शैफाली वर्मा
शैफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी से हर कोई परिचित है। स्मृति मंधाना के साथ मिलकर वह टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाती हैं। 51 टी20 मैच में 134.54 के स्ट्राइक रेट और 24.62 औसत से 1231 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं। वुमेंस बीबीएल में खेलने का अनुभव है।
जेमिमाह रोड्रिग्स
जेमिमाह रोड्रिग्स की उम्र 22 साल हैं, लेकिन उनके पास खेलने का काफी तजुर्बा है। उनका फॉर्म भी शानदार है। उन्होंने 75 टी20 मैच में 29.71 के औसत और 112.74 के स्ट्राइक रेट से 1575 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक जड़ा है। वह भी वुमेंस बीबीएल में खेल चुकी हैं।