WPL 2026 Auction Mumbai Indians squad full list: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन (WPL 2026 Mega Auction) में मुंबई इंडियंस (MI) 5.75 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी। उसे 13 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली थी। 11 खिलाड़ियों को उसने अपने साथ जोड़ा। मुंबई इंडियंस ने अमेलिया केर 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। न्यूजीलैंड की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के बाद मेगा ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
अमेलिया केर (3 करोड़ रुपये), शबनम इस्माइल (60 लाख रुपये), संस्कृति गुप्ता (20 लाख रुपये), सजना एस (75 लाख रुपये), राहिला फिरदौस (10 लाख रुपये), निकोला कैरी (30 लाख रुपये), पूनम खेमनार (10 लाख रुपये), त्रिवेणी वशिष्ठ (10 लाख रुपये), नल्ला रेड्डी (10 लाख रुपये), मिली इलिंगवर्थ (10 लाख रुपये), साइका इशाक (10 लाख रुपये)।
मुंबई इंडियंस रिटेन खिलाड़ी
नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी. कमलिनी।
मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी. कमलिनी, अमेलिया केर (3 करोड़ रुपये), शबनम इस्माइल (60 लाख रुपये), संस्कृति गुप्ता (20 लाख रुपये), सजना सजीवन (75 लाख रुपये), राहिला फिरदौस (10 लाख रुपये), निकोला कैरी (30 लाख रुपये), पूनम खेमनार (10 लाख रुपये), त्रिवेणी वशिष्ठ (20 लाख रुपये), नल्ला रेड्डी (10 लाख रुपये), साइका इशाक (30 लाख रुपये), मिली इलिंगवर्थ (10 लाख रुपये)।
