मुंबई में वूमेन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी का आयोजन शनिवार को किया गया और इस नीलामी के जरिए इस लीग की सभी पांचों टीमों ने खिलाड़ियों की खरीदारी की। अब अगले सीजन के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं जो चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे से भिडेंगी।
इस बार की नीलामी में दिल्ली की टीम ने अपनी टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया जबकि उनके पास तीन खिलाड़ियों का स्लाट था। दिल्ली ने ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को अपने साथ जोड़ा जो कैप्ड खिलाड़ी के रूप में सबसे महंगी रहीं और वह अब दिल्ली की टीम को और ताकतवर बनाएंगी जो पिछले सीजन में उप-विजेता रही थी।
दिल्ली ने तीन खिलाड़ियों को खरीदा
वूमेन प्रीमियर लीग 2024 से पहले दिल्ली ने अपनी टीम से तीन खिलाड़ियों को रिलिज किया था और इस बार उन्होंने तीन खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें एनाबेल सदरलैंड भी शामिल रहीं। दिल्ली ने इस खिलाड़ी को खरीदने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और मुंबई के साथ मुकाबला करते हुए 2 करोड़ की राशि देकर उन्हें अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की। वहीं इस टीम ने बाद में अनकैप्ड खिलाड़ी अश्विनी कुमारी और अपर्णा मंडल को उनके बेस प्राइस 10 लाख में खरीदा। इन तीन खिलाड़ियों को खरीदने के बाद दिल्ली की टीम में इस बार कुल 18 खिलाड़ी हो गए।
दिल्ली की टीम इस लीग की बेहद मजबूत टीम है और इसके पास शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मेल लैनिंग, मारजेन कैप, एनाबेल सदरलैंड, पूनम यादव, शिखा पांडे जैसी खिलाड़ी हैं। इस नीलामी में दिल्ली की टीम 2.25 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी और अब इस टीम के पास 5 लाख रुपये बचे हैं। दिल्ली की 18 सदस्यीय टीम में अब 6 विदेशी खिलाड़ी हैं जबकि 12 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की 18 सदस्यीय टीम
एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजेन कैप, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, अश्विनी कुमारी, अपर्णा मंडल।
