WPL 2026 Points Table: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ हुआ। इस कड़े मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम को 3 विकेट से हार मिली और डिफेंडिंग चैंपियन की सीजन की शुरुआत खराब रही।

वहीं दूसरी तरफ आरसीबी ने इस सीजन का पहला ही मैच जीत लिया और अंकतालिका में अपना खाता भी खोला। इस जीत के साथ आरसीबी को 2 अंक प्राप्त हुए जबकि मुंबई की टीम को 2 अंक का नुकसान हुआ। आरसीबी के लिए डी क्लर्क ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और पहले 4 विकेट लिए और फिर नाबाद 63 रन बनाकर कप्तान स्मृति मंधाना की झोली में जीत डाल दी।

आरसीबी-मुंबई मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंक
आरसीबी1102
मुंबई1010
दिल्ली
गुजरात
यूपी

डी क्लर्क ने बल्लेबाजी-गेंदबाजी में पहला स्थान किया हासिल

आरसीबी और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाज डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन की पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गईं जबकि डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर्स की लिस्ट में भी पहले स्थान पर आईं।

आरसीबी-मुंबई मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीसालमैचपारीनॉट आउटरनबेस्ट स्कोरऔसतगेंदस्ट्राइक रेट100500चौकेछक्के
डी क्लर्क2026-20261116363*44143.18172
संजीवनी सजना2026-2026114545452518071
एन कैरी2026-20261140404029137.9340
जी कमालिनी2026-20261132323228114.2850
जीएम हैरिस2026-20261125252512208.3341

आरसीबी-मुंबई मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीसालमैचपारीबॉलओवर्समेडनरनविकेटबेस्ट बॉलिंगऔसतइकानॉमीस्ट्राइक रेट45
डी क्लर्क2026-2026112442644/266.56.561
एमिला केर2026-2026112441322/136.53.2512
एनजे कैरी2026-2026112443522/3517.58.7512
एलके बेल2026-20261124411411/14143.524
एबी कौर2026-2026111831811/1818618