WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ यूपी ने जीत का खाता खोला। पिछले तीनों मैच में हार के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम ने जीत दर्ज की और डिफेंडिंग चैंपयन टीम को हराया। हालांकि, हार के बावजूद मुंबई टॉप 2 में बरकरार रही।

MI vs UPW , WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया, हरलीन ने खेली 64 रन की पारी

यूपी की इस मैच में जीत के बाद अंकतालिका में पोजीशन में खास बदलाव नहीं हुआ है। वहीं इस जीत के बावजूद यूपी की टीम आखिरी यानी पांचवें पायदान पर ही है। दिल्ली के भी दो अंक हैं लेकिन उसने तीन में से दो मैच जीते और उसका नेट रनरेट भी यूपी से अच्छा है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टॉप पोजीशन पर बरकरार है।

अगर टॉप 5 बैटर्स और बॉलर्स की बात करें तो इस मैच में फ्लाप होने के बावजूद हरमनप्रीत कौर नंबर 1 के पायदान पर बनी हुई हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की ही अमेलिया कर बॉलर्स की लिस्ट में टॉप पर काबिज नंदनी शर्मा के बेहद करीब पहुंच गई हैं। इस मैच में 64 रन बनाकर स्टार रहीं हरलीन देयोल टॉप 10 में 9वें स्थान पर 122 रन के साथ आ गई हैं।

T20 World Cup से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, वाशिंगटन सुंदर हुए बाहर तो कौन लेगा जगह? ये हैं 3 विकल्प

मुंबई-यूपी मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
आरसीबी2204+1.964
मुंबई इंडियंस4224+0.469
गुजरात जायंट्स3214+0.105
दिल्ली कैपिटल्स3122-0.833
यूपी वॉरियर्स4132-0.906

मुंबई-यूपी मैच के बाद टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
हरमनप्रीत कौर4418190.50160.17177
लिजेल ली3316354.33150.92226
फीबी लिचफील्ड4415037.50161.29187
सोफी डिवाइन3314147.00213.641410
नैट सीवर ब्रंट3313946.33151.08231

मुंबई-यूपी मैच के बाद टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीमैचओवरबॉलविकेटइकॉनमीरन4-विकेट5-विकेट
नंदनी शर्मा3106088.88801
अमेलिया कर4169677.4411900
नादिन डी क्लर्क284866.755410
निकोला कैरी4159068.4712700
सोफी डिवाइन310.262510.1610500