WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: विमेंस प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ मुंबई, आरसीबी और गुजरात तीनों के 4-4 अंक हो गए। वहीं आरसीबी का नेट रनरेट सबसे अच्छा है और उसने दो में दोनों मैच जीते हैं। जबकि गुजरात और मुंबई को 1-1 हार का सामना करना पड़ा है।

रोहित-विराट और गौतम गंभीर के बीच नहीं होती बात? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने बताया ड्रेसिंग रूम का सच

पिछले दोनों मैच जीतकर नंबर 1 पर पहुंचने वाली गुजरात जायंट्स की टीम इस हार के बाद तीसरे स्थान पर फिसल गई है। वहीं मुंबई इंडियंस को इस जीत का फायदा मिला है और टीम तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है। आरसीबी टॉप पर काबिज है। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स ने अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं। दोनों टीमों का अभी तक खाता नहीं खुला है।

Vijay Hazare Trophy: पंजाब-विदर्भ की एंट्री से सेमीफाइनल की सभी 4 टीमें पक्की, ये है अंतिम 4 का पूरा शेड्यूल

मुंबई-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
आरसीबी2204+1.964
मुंबई इंडियंस3214+0.901
गुजरात जायंट्स3214+0.105
दिल्ली कैपिटल्स2020-1.350
यूपी वॉरियर्स2020-2.443

मुंबई-गुजरात मैच के बाद टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
हरमनप्रीत कौर33165165.00161.76166
सोफी डिवाइन3314147.00213.641410
एश्लेग गार्डनर3313444.67171.79146
ग्रेस हैरिस2211055.00211.53146
निकोला कैरी339949.50154.69140

मुंबई-गुजरात मैच के बाद टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीमैचओवरबॉलविकेटइकॉनमीरन4-विकेट5-विकेट
नंदनी शर्मा274278.425901
अमेलिया कर312.07266.427700
नादिन डी क्लर्क284866.755410
निकोला कैरी3127269.0010800
सोफी डिवाइन310.262510.1610500