WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के चार मुकाबले हो चुके हैं। गुजरात जायंट्स ने चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चार रन से मात दी। गुजरात की यह लगातार दूसरी जीत थी और इसके बाद अंकतालिका में भी बदलाव हो गया है। इस मैच से पहले टॉप पोजीशन पर काबिज मुंबई इंडियंस अब नंबर 1 से फिसल गई है।

WPL 2026 4th T20 Match, Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants Women Scorecard

दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार दूसरी हार थी और टीम का खाता नहीं खुल पाया है। दिल्ली की टीम अंक तालिका में आखिरी यानी पांचवें स्थान पर है। जबकि पिछला मैच हारने वाली यूपी वॉरियर्स भी शून्य अंक के साथ चौथे स्थान पर है। आरसीबी की टीम एक मैच जीत के बावजूद तीसरे पर है। जबकि मुंबई इंडियंस अब दूसरे स्थान पर आ गई है। गुजरात जायंट्स 2 मैचों में जीत के साथ 4 अंक लेकर टॉप पर है।

DC vs GG: नंदनी शर्मा की हैट्रिक, 32 रन का सबसे महंगा ओवर; WPL के चौथे मैच में रिकॉर्ड की लगी लाइन

देखें दिल्ली-गुजरात मैच के बाद अंक तालिका का हाल

टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
गुजरात जायंट्स2204+0.350
मुंबई इंडियंस2112+1.175
आरसीबी1102+0.150
यूपी वॉरियर्स1010-0.500
दिल्ली कैपिटल्स2020-1.350

दिल्ली-गुजरात मैच के बाद टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
सोफी डिवाइन2213366.50214.511210
एश्ले गार्डनर2211457.00170.14106
लिजेल ली229648.00150.00143
हरमनप्रीत कौर229494.00159.3294
लॉरा वोल्वार्ट228643.00200.00113

दिल्ली-गुजरात मैच के बाद टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीमैचओवरबॉलविकेटइकॉनमीरन4-विकेट5-विकेट
नंदनी शर्मा274278.425901
अमेलिया कर284854.623700
निकोला कैरी284859.007200
नादिन डी क्लार्क142446.52610
सोफी डिवाइन2742410.857600