WPL 2026 Playoffs Scenario All Teams: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 14 लीग मैच हो चुके हैं और अब छह मुकाबले लीग स्टेज में और बाकी हैं। आरसीबी की टीम अपने सभी पांचों मैच जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। अगर एक मैच और आरसीबी जीती तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं मुंबई इंडियंस के ऊपर प्लेऑफ की रेस यानी टॉप 3 से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने छह में से चार मैच गंवाए हैं। विमेंस प्रीमियर लीग में ग्रुप स्टेज के अंत में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाती है। जबकि दूसरे व तीसरे नंबर की टीम प्लेऑफ का एलिमिनेटर मुकाबला खेलती है। जीतने वाली टीम फाइनल में टॉप वाली टीम से भिड़ती है और हारने वाली टीम बाहर हो जाती है।
मुंबई और यूपी के समीकरण
मुंबई इंडियंस के दो मैच बाकी हैं और अगर एक भी मैच मुंबई हारी तो टॉप 3 की रेस से बाहर हो सकती है। अगर दोनों बचे हुए मुकाबले मुंबई ने जीते भी तो भी उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम का भी मुंबई जैसा हाल है। उसके भी 6 मैचों में चार हार के बाद 4 अंक हैं। अगर दोनों मैच वॉरियर्स जीतती भी है तो भी दूसरों पर निर्भर रहेगी।
गुजरात जायंट्स और दिल्ली के पास मौका
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो अभी तक उसने पांच मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है। अगर दिल्ली बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो उसकी जगह प्लेऑफ में पक्की हो जाएगी। वहीं अगर दिल्ली ने एक भी मैच गंवाया तो उसे अपनी जीत के साथ दूसरों की हार पर निर्भर रहना होगा। दिल्ली के बचे हुए मुकाबले आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के साथ होने हैं।
T20 World Cup 2026 का बदला स्क्वाड, टूर्नामेंट से पहले 2 खिलाड़ी बाहर; रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
अगर गुजरात जायंट्स की बात करें तो गुजरात ने छह में से तीन मैच जीते हैं। उसके दो मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से बाकी हैं। दोनों मैच गुजरात के आसान नहीं हैं। अगर उसने दोनों मुकाबले जीते तो प्लेऑफ में एंट्री पक्की है। वहीं अगर गुजरात एक भी मैच हारी तो उसे भी अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
