विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के बीच फैंस के लिए एक निराशा भरी खबर सामने आई है। लीग के तीन मुकाबले बिना दर्शकों के होने की रिपोर्ट सामने आई है। इन तीनों मैचों के लिए टिकट की भी ओपनिंग नहीं की गई है। इसमें मुंबई इंडियंस, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के एक-एक मैच शामिल हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक नवी मुंबई में निकाय चुनाव के कारण WPL 2026 के कुछ मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। इसमें चुनाव के दिन 15 जनवरी व 14 और 16 जनवरी के मुकाबले भी शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस विभाग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बताया है कि वह इन तीन मुकाबलों के लिए सुरक्षा नहीं प्रदान कर पाएंगे।
RCB W vs UPW W LIVE Match Score, WPL 2026: Watch Here
इसका कारण है कि निकाय चुनाव और मैच की तारीख आपस में क्लैश हो रही हैं। अभी हालांकि, यह तय नहीं हो पाया है कि चुनाव के एक दिन पहले और एक दिन बाद 14 व 16 जनवरी के मुकाबले भी दर्शकों के बिना होंगे या नहीं। फिलहाल इन तीनों मुकाबलों के लिए अभी ऑफिशियल साइट पर टिकट की ओपनिंग नहीं हुई है।
किन मैचों पर पड़ सकता है असर?
- 14 जनवरी: दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स
- 15 जनवरी: मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स
- 16 जनवरी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स
गौरतलब है कि विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल पिछले साल 29 नवंबर को जारी किया गया था। जबकि चुनाव की तारीख 15 दिसंबर को घोषित हुई थी। जानकारी के अनुसार चुनाव की तारीखों के बारे में WPL कमेटी को जानकारी दे दी गई थी। बीसीसीआई की तरफ से अभी भी इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अभी तक हुए मुकाबलों में शानदार मैच देखने को मिले हैं।
DC vs GG: नंदनी शर्मा की हैट्रिक, 32 रन का सबसे महंगा ओवर; WPL के चौथे मैच में रिकॉर्ड की लगी लाइन
स्टेडियम में भी स्टैंड हाउसफुल नजर आए हैं। ऐसे में अपनी पसंदीदा टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों को नहीं देख पाने से फैंस निराश हो सकते हैं। इस लीग के मुकाबले दो अलग-अलग वेन्यू पर होंगे। 17 जनवरी तक नवी मुंबई में मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि 19 जनवरी से 5 फरवरी को होने वाले फाइनल तक दूसरे लेग के मुकाबले वडोदरा में होंगे।
