WPL 2026 Playoffs Scenario: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 16 मुकाबले हो चुके हैं और अब सिर्फ चार लीग मैच बाकी हैं। आरसीबी को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इसके बावजूद टीम अंकतालिका में टॉप पर बरकरार है। वहीं मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन हार के बाद आरसीबी को हराया और टूर्नामेंट के सातवें मैच में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। अब सवाल यह है कि मुंबई का सिर्फ एक मैच बाकी है और टीम कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी? उससे पहले आपको बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग के फॉर्मेट के हिसाब से लीग स्टेज के अंत तक टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाती है। वहीं नंबर 2 व 3 की टीमों के बीच प्लेऑफ के तहत एलिमिनेटर मुकाबला होता है।

WPL 2026 Points Table: मुंबई-आरसीबी मैच के बाद अंकतालिका, MI की टॉप 2 में वापसी; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनती है। यानी टॉप 3 के पास ही फाइनल में जगह बनाने का मौका होता है। ऐसे में वर्तमान स्थिति को देखें तो नंबर 2 व तीन की जंग काफी रोचक है। दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स भी मुंबई के साथ रेस में बनी हुई हैं। अब देखते हैं कि मुंबई इंडियंस कैसे प्लेऑफ यानी टॉप 3 में जगह बना सकती है।

मुंबई इंडियंस के लिए क्या हैं समीकरण?

मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी लीग मैच 30 जनवरी को गुजरात जायंट्स से खेलना है। उससे पहले गुजरात जायंट्स दिल्ली कैपिटल्स से 27 जनवरी मंगलवार को भिड़ेगी। इस मैच के बाद किसी एक टीम की उम्मीदें कम हो सकती हैं लेकिन खत्म नहीं होंगी। दिल्ली अगर यह मैच जीती तो उसकी दावेदारी टॉप 2, या टॉप 3 के लिए मजबूत हो जाएगी। ऐसा ही कुछ गुजरात के लिए समीकरण है।

अब मुंबई का आखिरी मैच गुजरात से है तो मुंबई चाहेगी कि गुजरात जायंट्स को दिल्ली के खिलाफ पहले हार मिले। उसके बाद आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को भी गुजरात को हराना होगा। दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स का अगला मैच आरसीबी और फिर दिल्ली से है। अगर यूपी दोनों मैच जीती तो मुंबई इंडियंस के बराबर पहुंच सकती है अगर मुंबई ने आखिरी मुकाबला जीता। इस कंडीशन में नेट रनरेट काम आएगा।

आरसीबी के ऊपर भी खतरा

यानी मुंबई इंडियंस को अपनी जीत, दूसरी टीम की हार और बेहतर नेट रनरेट इन तीन चीजों पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए निर्भर रहना होगा। अगर दिल्ली अपने दोनों मैच जीतती है तो सीधे टॉप 2 में एंट्री कर लेगी। वहीं आरसीबी को अगर आखिरी मैच में यूपी ने मात दी तो उसकी भी फाइनल की उम्मीदें खतरे में पड़ सकती हैं।

RCB vs MI: नेट सीवर ब्रंट का शतक, WPL में सेंचुरी लगाने वाली पहली खिलाड़ी; 100 रन की पारी से बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड

इतना ही नहीं आरसीबी का नेट रनरेट अगर दिल्ली की बड़ी जीत के चलते कम हुआ तो उसे टॉप पोजीशन भी गंवानी पड़ सकती है। यानी दिल्ली अभी ड्राइविंग सीट पर है। अगर दिल्ली कैपिटल्स ने दोनों मुकाबले बेहतर नेट रनरेट करते हुए जीते और आरसीबी आखिरी मैच हारी तो दिल्ली टॉप पर भी जा सकती है।