दिग्गज ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन (WPL 2026 Mega Auction) में मार्की सेट में लिस्टेड आठ खिलाड़ियों में से दो भारतीय खिलाड़ी हैं। सोफी डिवाइन, सोफी एक्लेस्टोन, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, अमेलिया केर और लॉरा वोल्वार्ड्ट मार्की सेट में बाकी खिलाड़ी हैं।
मार्की सेट में शामिल खिलाड़ियों में से सिर्फ रेणुका (40 लाख रुपये) और वोल्वार्ड्ट (30 लाख रुपये) ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये से कम रखा है। डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कुल 277 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। कुल 73 स्लॉट उपलब्ध हैं। 27 नवंबर को दिल्ली में होने वाले ऑक्शन में कुल 83 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। विदेशी खिलाड़ियों के 23 स्लॉट के लिए मुकाबला करेंगे।
यूपी वॉरियर्स के पास चार आरटीएम
दिलचस्प बात यह है कि मार्की सेट में तीन खिलाड़ी दीप्ति, एक्लेस्टोन और हीली यूपी वॉरियर्स (UPW) के लिए खेल चुकी हैं। टीम के पास चार राइट टू मैच (RTM) ऑप्शन मौजूद हैं। यूपी वॉरियर्स ने श्वेता सेहरावत के रूप में सिर्फ़ एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। गुजरात जायंट्स (GG) के लिए पहले तीन सीजन में खेलने वालीं बैटर हरलीन देओल ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये के सबसे ऊंचे ब्रैकेट में और कैप्ड ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रखा है।
IPL Retention: किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा; देखें पूरी लिस्ट
लिचफील्ड का भी बेस प्राइस 50 लाख रुपये
गुजरात जायंट्स के लिए खेल चुकीं ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड का भी बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। टीम पहले ही दो विदेशी खिलाड़ियों बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर को रिटेन कर चुकी है, इसलिए वह लिचफील्ड के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं कर सकती। राधा यादव, स्नेह राणा, ग्रेस हैरिस, चिननेल हेनरी और एन श्री चरणी कैप्ड ऑलराउंडर्स के सेट में शामिल हैं। उस सेट में देओल को छोड़कर सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है।
उमा छेत्री और क्रांति गौड़ ने 50 लाख रुपये बेस प्राइस रखा
वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की बैकअप विकेटकीपर रहीं असम की उमा छेत्री और ऑलराउंडर क्रांति गौड़ ने 50 लाख रुपये के सबसे ऊंचे ब्रैकेट में अपना लिस्ट किया है। ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग (40 लाख रुपये), भारत की आशा सोभना और प्रिया मिश्रा (दोनों 30 लाख रुपये) और साथ ही साइका इशाक (30 लाख रुपये) स्पिनर्स के पहले सेट का हिस्सा हैं, जो छठा सेट है।
ताहलिया मैकग्राथ और सोफी मोलिनक्स का नाम नहीं
ऑस्ट्रेलिया की 23 खिलाड़ियों में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलने वाली ताहलिया मैकग्राथ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की सोफी मोलिनक्स शामिल नहीं हैं। इसके अलावा ऑक्शन पूल में इंग्लैंड की 22, न्यूजीलैंड की 13 और साउथ अफ्रीका की 11 खिलाड़ी हैं। श्रीलंका की तीन खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू, हर्षिता समरविक्रमा और लेफ्ट-आर्म स्पिनर इनोका राणावीरा शािल हैं। अट्टापट्टू पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थीं।
एसोसिएट टीमों की चार खिलाड़ियों का नाम
लेफ्ट-आर्म स्पिनर थिपाचा पुथावोंग थाईलैंड के अकेली खिलाड़ी हैं, जबकि अमेरिका से तारा नोरिस का नाम शामिल हैं। वह डब्ल्यूपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेली थीं और इस लीग में पांच विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी हैं। यूएई की कप्तान ईशा ओजा और विकेटकीपर तीर्था सतीश एसोसिएट टीमों की चार खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं। आयरलैंड या स्कॉटलैंड की कोई भी खिलाड़ी लिस्ट में नहीं है। स्कॉटलैंड की विकेटकीपर सारा ब्राइस पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थीं।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के पास आरटीएम ऑप्शन नहीं
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स सबसे ज्यादा पर्स 14.50 करोड़ रुपये और 9 करोड़ रुपये के साथ डब्ल्यूपीएल 2026 के ऑक्शन में उतरेंगी। इसके बाद आरसीबी (6.15 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (5.75 करोड़ रुपये) और दिल्ली कैपिटल्स (5.70 करोड़ रुपये) का नंबर आता है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनके पास कोई आरटीएम ऑप्शन नहीं होगा।
