हरलीन देओल ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) में गुरुवार (15 जनवरी) को मुंबई इंडियंस (MIw) के खिलाफ शानदार पारी खेली। नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में उन्होंने 164.10 के स्ट्राइक रेट से 39 गेंद पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेलकर यूपी वॉरियर्स (UPW) को सीजन की पहली जीत दिलाई। हरलीन को यूपी वॉरियर्स ने एक दिन पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (DCw) के खिलाफ रिटायर आउट कराया था।

यूपी वॉरियर्स के कोच अभिषेक नायर ने 17वें ओवर के आखिर में अपना हाथ उठाया और हरलीन को वापस आने का इशारा किया तो दाएं हाथ की यह बल्लेबाज हैरान रह गईं। उन्होंने इशारा करके पूछां “मैं?” यूपी वॉरियर्स के थिंकटैंक ने अपनी पारी के आखिरी तीन ओवरों ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के लिए हरलीन को रिटायर आउट कराने का फैसला किया था।

यूपी वॉरियर्स का दांव उल्टा पड़ा

यूपी वॉरियर्स का यह दांव उल्टा पड़ गया। आखिरी 18 गेंदों पर सिर्फ 13 रन ही बने। हरलीन ने 36 गेंद पर 47 रन बनाकर रिटायर आउट हुईं। यह डब्ल्यूपीएल में उनका तीसरा सर्वोच्च स्कोर था और तीनों सीजन मिलाकर सातवीं सबसे तेज पारी थी।धीमी पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल था। हरलीन के रिटायर आउट होने से कई लोग हैरान हुए। इसमें हरमनप्रीत कौर भी शामिल थीं, जिन्होंने इस पर अपनी भावनाएं सबके सामने रखीं।

T20 World Cup से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, सुंदर हुए बाहर तो कौन लेगा जगह? ये हैं 3 विकल्प

हरलीन देओल ने लगातार 3 चौके जड़ पारी की शुरुआत की

24 घंटे बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ हरलीन देओल ने अपनी पारी की शुरुआत चौके से की। वह बैकफुट पर गईं और नट साइवर-ब्रंट को बैकवर्ड पॉइंट से चौका जड़ा। इसके बाद वह एमेलिया केर के ओवर में स्ट्राइक पर आईं। उनको पॉइंट के पास से एक और चौका जड़ा। फिर लेग स्पिनर के खिलाफ कट लगाकर शॉर्ट थर्ड के पास से तीसरा चौका जड़ा। उन्होंने 3 गेंदों पर 3 चौके जड़ दिए। तीन गेंद बाद निकोला कैरी के खिलाफ बैकवर्ड पॉइंट और शॉर्ट थर्ड के बीच से चौका जड़ा।

हरलीन देओल अर्धशतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने हरलीन देओल को लगातार वाइड गेंदें दीं और वह इसका फायदा उठाती रहीं। हर गेंद पर शॉट खेलने को तैयार थीं और इस तरह उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। वह डब्ल्यूपीएल 2026 में अर्धशतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गईं। जब ज्यादातर बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तब हरलीन की आक्रामक पारी ने यूपी वॉरियर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 162 रनों के लक्ष्य को 11 गेंदें बाकी रहते हासिल करने और इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने में मदद की। डब्ल्यूपीएल की अंक तालिका देखने के लिए क्लिक करें