वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025)के आखिरी लीग मैच में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार (11 मार्च) को मुंबई इंडियंस (MI) को 11 रन से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत से दिल्ली कैपिटल्स (DC) लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई। मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। 13 मार्च को एलिमिनेटर मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा। फाइनल 15 मार्च को होगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना की 37 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। एलिस पेरी ने 38 गेंदों में 49, ऋचा घोष ने 22 गेंदों में 36 और जॉर्जिया वेयरहम ने10 गेंदों पर 31 रन बनाए। आरसीबी ने तीन विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम नौ विकेट पर 188 रन पर ही ढेर हो गई। मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ने लीग मैचों में पांच-पांच जीत दर्ज की, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट बेहतर रहा।

सजीवन सजाना ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए

सजीवन सजाना ने पेरी की गेंद पर आउट होने से पहले 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर मुंबई की उम्मीदें जगाईं। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और छठे ओवर में उसका स्कोर दो विकेट पर 38 रन हो गया। हालांकि, नेट साइवर-ब्रंट ने संघर्ष किया। पेरी ने कॉट एंड बोल्ड किया। उन्होंने 35 गेंदों में 69 रन बनाए। जहां तक ​​आरसीबी की गेंदबाजी का सवाल है तो ऑलराउंडर स्नेह राणा ने अपनी ऑफब्रेक गेंदबाजी को प्रभावी ढंग से पूरा किया और 4 ओवरों में 3/26 के शानदार आंकड़े हासिल किए, जबकि जॉर्जिया वेयरहम ने 29 रन देकर 1 विकेट लिया।

किम गार्थ ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए

किम गार्थ ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए और आरसीबी विजयी हुई। इससे पहले कप्तान मंधाना और सब्बिननी मेघना की ओपनिंग जोड़ी ने तेजी से 41 रन जोड़कर आरसीबी की शुरुआत की। मेघना ने 13 गेंदों में 26 रन बनाकर ब्रेबोर्न स्टेडियम में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस सत्र में अच्छी फॉर्म में नहीं रहने वाली मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी।