वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025)में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)ने शुक्रवार (15 फरवरी) को गुजरात जायंट्स (GG) को हराकर शानदार शुरुआत की। इस बीच डिफेंडिंग चैंपियंस को बड़ा झटका लगा है। 2024 की पर्पल कैप विजेता स्पिनर श्रेयंका पाटिल चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। स्नेह राणा को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। श्रेयंका ने 2024 में 13 विकेट लिए थे। वह एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बनी थीं।

श्रेयंका ने आरसीबी के लिए 15 मैच खेले हैं और अपनी ऑफ स्पिन से 19 विकेट लिए हैं। 2024 में उन्होंने आठ मैचों में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी। इनमें से चार विकेट दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में आए थे। वह आशा सोभना और सोफी मोलिनक्स के साथ चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं। आरसीबी के पास केट क्रॉस और सोफी डिवाइन भी नहीं हैं।

वेस्टइंडीज-आयरलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाई थीं श्रेयंका

डब्ल्यूपीएल से पहले श्रेयंका पाटिल चोट के कारण वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सीमित ओवरों की सीरीज भी नहीं खेल पाई थीं। 30 वर्षीय स्नेह राणा ऑफ स्पिन ऑलराउंडर हैं। इससे पहले वह डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स (GG) के लिए खेल चुकी हैं। वह 30 लाख रुपये में आरसीबी में शामिल हुई हैं।

स्नेह राणा ने गुजरात जायंट्स की कप्तानी की है

इस बीच स्नेह राणा ने गुजरात जायंट्स के लिए डब्ल्यूपीएल के दो सत्रों में 12 मैचों में हिस्सा लिया। बेथ मूनी के चोटिल होने पर दो मैचों में उनकी कप्तानी भी की है। हालांकि, इस सीजन से पहले नीलामी में इस ऑलराउंडर को कोई खरीददार नहीं मिला था, लेकिन अब उसे होल्डर्स ने खरीद लिया है। राणा ने 12 मैचों में उन्होंने 47 रन बनाए हैं। 11 पारियों में 6 विकेट लिए हैं।

स्नेह राणा का भारत के लिए प्रदर्शन

स्नेह राणा ने 2014 में अपने डेब्यू के बाद से सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने चार टेस्ट में 20.95 की औसत से 23 विकेट, 27 वनडे में 34.44 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। 25 टी20 में 21.75 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने दो अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाए हैं। आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच मैच से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें