महिला प्रीमियर लीग 2024 में शनिवार को आरसीबी का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ। इस मैच में मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट से मात दे दी। आरसीबी की जीत में अमेलिया केर की नाबाद 40 रन की पारी का अहम योगदान रहा। आरसीबी भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन श्रेयंका पाटिल की फील्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रेयंका की गजब फील्डिंग नजर आ रही है।

लॉन्ग ऑन पर की गजब की फील्डिंग

चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रेयंका पाटिल ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान लॉन्ग ऑन पर बेहतरीन फील्डिंग की और अपनी टीम के लिए बहूमूल्य रन बनाए। मुंबई की पारी के छठे ओवर में मैथ्यू विलो ने डिवाइन की स्लोअर वन पर लॉन्ग की तरफ हवाई शॉट खेला था। लॉन्ग ऑन पर श्रेयंका तैनात थीं। उन्होंने पीछे की तरफ जाते हुए गजब का एफर्ट लगाया। हालांकि उनका प्रयास कैच लेने का था, लेकिन बैलेंस नहीं बन पाने की वजह से कैच पूरा नहीं हो पाया, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए कीमती रन बचाए।

एकतरफा मैच में हारी आरसीबी

बात करें मैच की तो इस एकतरफा मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को 29 गेंद पहले ही 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आरसीबी की टीम छह विकेट पर 131 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से एलिसा पैरी ने सबसे अधिक 38 गेंद में 44 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके की मदद से यह रन बनाए। आरसीबी का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा। स्मृति मंधाना (9), सोफिया डिवाइन (9) और मेघना (11) सस्ते में पवेलियन लौट गईं।

मुंबई ने आसानी से जीत लिया मैच

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने बैटिंग में भी दबदबा कायम रखा। उन्होंने यह लक्ष्य 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। मुंबई की टीम चार मैच में तीसरी जीत से छह अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी जबकि आरसीबी को लगातार दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी। मुंबई के लिए अमेलिया कर नाबाद 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 31 रन, हेली मैथ्यूज ने 26 रन और निमतित कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रही नैट साइवर ब्रंट ने 27 रन का योगदान दिया।