वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन 23 फरवरी को बेंगलुरु में शुरू होगा। पिछले साल की फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच होगा। मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले दो शहरों में खेले जाएंगे। बेंगलुरु के अलावा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच होंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से तैयार किए गए कार्यक्रम के अनुसार दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वारियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा। फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले 15 मार्च को प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। ये दोनों मैच दिल्ली में होंगे।
17 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में फाइनल
बेंगलुरु में 11 मैच खेले जाएंगे। बाकी के मुकाबले दिल्ली में होंगे। बेंगलुरु लेग 4 मार्च तक चलेगा। फिर डब्ल्यूपीएल देश की राजधानी पहुंचेगा। अगले दिन यहां मैच खेला जाएगा। दूसरा सीजन 24 दिन का होगा। इसमें कोई डबल हेडर नहीं होंगे और सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। फाइनल मैच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिमिनेटर 15 मार्च को खेला जाएगा।

डब्ल्यूपीएल 2024 का फॉर्मेट
डब्ल्यूपीएल 2024 में भी पिछले सीजन की तरह लीग चरण में शीर्ष तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। लीग स्टेज में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी। पिछले साल भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था।
पहला सीजन पूरा मुंबई में खेला गया था
डब्ल्यूपीएल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह होम और अवे मॉडल में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बीसीसीआई को इसे लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पहला सीजन पूरा मुंबई में खेला गया था। बेंगलुरु लेग की तरह दिल्ली लेग भी पिछले साल के फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के साथ शुरू होगा। राजधानी के सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
