महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वह और दिलचस्प हो रहा है। इस सीजन में फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। भारत की पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने इस सीजन को पिछली बार से बेहतर बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया से लगातार क्यों हार रही हैं।
दूसरे सीजन में छाए भारतीय खिलाड़ी
जनसत्ता.कॉम से बातचीत में अंजुम ने कहा कि इस सीजन में भारतीय खिलाड़ी लाइमलाइट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘महिला प्रीमियर लीग के दो सीजन में अंतर है। सबसे बड़ा फर्क यह है कि भारतीय खिलाड़ी इस बार बेहतर खेल दिखा रहे हैं। पिछले साल विदेशी खिलाड़ी मैच जिता रहे थे लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ी इस रोल में नजर आ रहे हैं। आप शुरुआत से देखें रेणुका ठाकुर, एस मेघना, यस्तिका भाटिया, सभी लोग अपना-अपना रोल निभा रही हैं। भारतीय बल्लेबाजों की भूमिका विदेशी खिलाड़ियों जितनी ही है या उनसे ज्यादा है। कम नहीं है। भारतीय खिलाड़ियों का खेल बेहतर है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘पहला मैच भी आखिरी गेंद तक गया,दूसरा भी वैसा है। बीच में कुछ मैच फीके रहे लेकिन बल्ले और गेंद के बीच जो प्रतियोगिता नजर आ रही हैं और जो रोल भारतीय खिलाड़ी निभा रहे हैं वह अच्छा है।’
अंजुम चोपड़ा ने घरेलू क्रिकेट को बताया अहम
भारतीय क्रिकेट में इन दिनों घरेलू क्रिकेट को लेकर चल रही चर्चा पर भी अंजुम ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘डब्ल्यूपीएल खिलाड़ियों के लिए अच्छा मंच है। वह लाइमलाइट में आते हैं। यह टूर्नामेंट ग्लोबल स्तर पर हो रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह है। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए जरूरी है कि आप घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करें तभी आपका नाम होगा और फ्रैंचाइची आपको खरीदेंगी। उस स्तर पर ऐसा खेलना होता है कि टीमों के स्काउट आपको पहचाने और मौका दें। महिला प्रीमियर लीग से आप आगे जा सकते हैं लेकिन यहां तक का रास्ता घरेलू क्रिकेट से ही होकर आता है।’
आरसीबी की टीम संतुलित
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताया कि महिला प्रीमियर लीग में इस बार उन्हें आरसीबी की टीम सबसे संतुलित नजर आ रही है। उन्होंने कहा, ‘सभी टीमें काफी संतुलित हैं। मुंबई इंडियंस ने पिछला सीजन जीता और इस बार भी अच्छी शुरुआत की। दिल्ली कैपिल्स ने भी ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। मुझे आरसीबी पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा बैलेंस नजर आ रही है। जब आप एक टीम की तरह खेलते हैं तो चीजें अलग हो जाती हैं। यूपी वॉरियर्स के पास ज्यादा तेज गेंदबाज नहीं हैं लेकिन उनके स्पिनर्स अच्छा कर रहे हैं।’
ऑस्ट्रेलिया हमसे काफी बेहतर
महिला प्रीमियर लीग में इस बार दो भारतीय और तीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान शामिल हैं। पिछले सीजन में हरमनप्रीत कौर ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ही भारत पर भारी पड़ता है। अंजुम के मुताबिक महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का स्किल सेट अलग होता है।
उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ कप्तान नहीं खेलता। उसके साथ 10 खिलाड़ी होते हैं। कप्तान कुछ अलग नहीं करता है। टीम अलग होती है और माहौल अलग होता है। हम जानते हैं कि स्किल के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर हैं। उनके पास ज्यादा अनुभव है, ज्यादा मैच विनर है उनके पास ज्यादा स्किल है। यही कारण है कि हम फाइनल तक पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें हरा नहीं पाए हैं ।’