रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने रविवार को वह कारनाम कर दिखाया जो कि पुरुष टीम 16 साल से नहीं कर सकी। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराया और ट्रॉफी जीती। आरसीबी की इस ऐतिहासिक जीत पर विराट कोहली का दिल भी गार्डन गार्डन हो गया। उन्होंने टीम की जीत के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की।
विराट कोहली ने किया वीडियो कॉल
विराट कोहली ने महिला टीम की जीत पर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। उन्होंने महिला टीम की तस्वीर शेयर की और ‘SUPERWOMEN’ लिखा। इसके साथ ही उन्होंने दिल, ट्रॉफी और तालियों की इमोजी की शेयर की। विराट कोहली की खुशी उनकी पोस्ट से साफ जाहिर थी। उन्होंने मैच के तुरंत बाद वीडियो कॉल पर कप्तान स्मृति मंधाना से बात की और जीत की बधाई दी।
विराट कोहली और स्मृति मंधाना दोनों ही 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। विराट ने भी लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी की है। उन्होंने सभी सीजन केवल आरसीबी के लिए ही खेले हैं। उन्होंने कई बार यह कहा है कि भले ही उनकी टीम ट्रॉफी न जीते लेकिन वह इस टीम का साथ कभी नहीं छोडेंगे।
पुरुष टीम जैसा ही था महिला टीम का सफर
पुरुषों की आरसीबी टीम ने अब तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। पहले सीजन में वह 8 टीमों में सातवें स्थान पर रही थी। इसके बाद अगले सीजन में वह फाइनल में पहुंची। यहां उसका सामना डीसी यानी डेक्कन चार्जर्स से था। आरसीबी यह फाइनल मैच हार गई थी।
महिला टीम का भी कुछ ऐसा ही हाल था। पांच टीमों में वह पिछले सीजन में चौथे स्थान पर थी। दूसरे सीजन में वह फाइनल में पहुंची। यहां उसका भी सामना डीसी यानी दिल्ली कैपिटल्स से था। महिला टीम ने डीसी को हराकर दूसरे ही सीजन में अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।