महिला प्रीमियर लीग का यह सीजन पिछली बार से ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प हो चुका है। हर मैच में फैंस को कमाल के शॉट्स देखने को मिलते हैं। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्टार बल्लेबाज एलिस पैरी के बल्ले से ऐसा शॉट निकला जिसने महिला प्रीमियर लीग का ही नुकसान करवा दिया। यह मैच आरसीबी के नाम और इस मैच की स्टार पैरी ही साबित हुईं।

एलिस पैरी का शानदार छक्का

डब्ल्यूपीएल में सोमवार को यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबला खेला गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 198 रन बनाए। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलिस पैरी ने डीप मिड विकेट पर शानदार छक्का जमाया। उनका शॉट जमीन पर नहीं लगा और प्लेयर ऑफ द सीरीज को मिलने वाली गाड़ी के शीशे पर लगी जो कि डिस्पले पर खड़ी थी।

टूट गया गाड़ी का शीशा

गेंद जैसे ही कार के शीशे पर लगी वह चूर-चूर हो गई। पैरी ने जब यह देखा तो खुद ही सिर पकड़ लिया। डगआउट में बैठी टीम के खिलाड़ी भी यह देखकर हैरान थे। उनका मुंह भी खुला का खुला रह गया।

आरसीबी ने बनाए 198 रन

आरसीबी ने यह मुकाबला 23 रन से अपने नाम किया। कप्तान स्मृति मंधाना और हरफनमौला एलिसे पैरी के अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने तीन विकेट पर 198 रन बनाये। पिछले दो मैच हारने के बाद आरसीबी ने सोफी डेवाइन की जगह एस मेघना से पारी की शुरूआत कराई। मेघना और मंधाना ने 5.3 ओवर में 51 रन जोड़कर आरसीबी को मजबूत शुरुआत दी। आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट पर 57 रन बनाये। मंधाना ने 50 गेंद में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाये। पैरी ने 37 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली । मंधाना और पैरी ने दूसरे विकेट के लिये 64 गेंद में 95 रन की साझेदारी की।

जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम केवल 175 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान एलिसा हीली ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 33 और पूनम खेमनर ने 31 रन की पारी खेली। यूपी की ओर से सोफी डिवाइन, सोफी मोलीन्यूक्स और आशा शोभना ने 2-2 विकेट लिए।