वूमेन प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे लीग मैच में गुजरात जाइटंस की टीम मुंबई इंडियंस के सामने ढ़ेर हो गई और यह टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन ही बना पाई। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और गुजरात को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहली पारी में ऐसा लगा जैसे गुजरात के बल्लेबाजों में मैदान पर आने और जाने की होड़ सी लगी थी। इस टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और एक भी बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई।
एमीला केर और शबमन इस्माइल की शानदार गेंदबाजी
गुजरात की तरफ से इस मैच में ओपनिंग करने आईं वेदा कृष्णमूर्ती बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह पकड़ ली तो वहीं कप्तान बेथ मूनी ने जरूर 22 गेंदों पर तेज 24 रन की पारी खेली, लेकिन वह शबमन इस्माइल की गेंद पर आउट हो गईं। हरलीन देओल का बल्ला भी नहीं चला और वह भी 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। फोएबे लिचफील्ड ने भी टीम के लिए सिर्फ 7 रन के स्कोर पर निपट गईं तो दयालन हेमलता भी 3 रन ही बना पाईं।
एशले गार्डनर ने अपनी टीम के लिए 15 रन का योगदान दिया जबकि कैथरीन ब्राइस 24 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। ली ताहुहु और स्नेह राणा भी अपना खाता नहीं खोल पाईं जबकि तनुजा कंवर ने 21 गेंदों पर 28 रन बनाए। इस मैच में मुंबई के लिए एमीला केर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके तो वहीं शबनम इस्माइल ने भी घातक बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। सिल्वर ब्रंट और हेली मैथ्यूज को इस मैच में एक-एक विकेट मिले।