वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 13वां मैच यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया। इस मुकाबले में लगातार पहले 5 मैच गंवा चुकी आरसीबी की जीत का आखिरकार खाता खुला। आरसीबी को इस मैच में जीत के लिए 136 रन का टारगेट मिला था। इस लक्ष्य को स्मृति मंधाना की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। इससे पहले यूपी की टीम इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 19.3 ओवर में आरसीबी की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 135 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस जीत के बाद आरसीबी के खाते में दो अंक आए, लेकिन ये टीम अभी भी 2 अंक के साथ अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर ही है।

खुल गया आरसीबी की जीत का खाता

दूसरी पारी में जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने अपना पहला विकेट सोफी डिवाइन के रूप में 14 रन पर गंवा दिया। कप्तान स्मृति मंधाना ने निराश किया और बिना खाता खोले ही वो पवेलियन लौट गईं। इसके बाद एलिस पेरी ने 10 रन जबकि हीथर नाइट ने टीम के लिए 24 रन की पारी खेली। इसके बाद कनिका आहूजा ने 30 गेंदों पर 46 रन की तेज पारी खेली और टीम को जीत की राह पर ला दिया। कनिका के आउट होने के बाद रिचा घोष (नाबाद 31 रन) और श्रेयांका पाटिल (नाबाद 5 रन) ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से मैच में जीत दिला दी। यूपी के लिए दिप्ती शर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

ग्रेस हैरिस ने यूपी के लिए खेली सबसे बड़ी पारी

आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर यूपी को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था और इसके बाद ये टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर ही सिमट गई। आरसीबी ने पहली पारी में काफी अच्छी गेंदबाजी की और इस टीम की तरफ से एलिस पैरी ने तीन, आशा शोभना और सोफी डिवाइन ने दो-दो जबकि श्रेयांका और मेघन स्टक को एक-एक सफलता मिली। यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने सबसे बड़ी 46 रन की पारी 32 गेंदों पर 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से बनाए। इसके अलावा किरण नवगिरे और दिप्ती शर्मा ने 22-22 रन का योगदान दिया जबकि श्वेता सेहरावत ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए।