वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच गुरुवार, 29 फरवरी को मैच के दौरान जॉर्जिया वेयरहम की बाउंड्री अविश्वसनीय फील्डिंग देखने को मिली। वह इसे कैच में तो तब्दिल नहीं कर पाईं, लेकिन छक्का जरूर बचा लिया। आरसीबी की इस खिलाड़ी की फील्डिंग देख दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद आ गई। आरसीबी ने ट्विटर पर दोनों की फोटो भी शेयर की है।

मामला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 11वें ओवर का है, जब शैफाली वर्मा ने नादिन डी क्लार्क के खिलाफ डीप मिडविकेट पर बेहतरीन शॉट लगाया। छक्का मिलना कंफर्म था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाउंड्री पर तैनात जॉर्जिया वेयरहैम ने गेंद पर नजर बनाए रखी और छक्का बचाने के लिए बेहतरीन डाइव लगाया। उनकी फील्डिंग देख हर कोई हैरान रह गया।

वेयरमैह ने एबी डिविलियर्स की याद दिला दी

वेयरमैह के इस प्रयास ने एबी डिविलियर्स की याद दिला दी। उन्होंने आईपीएल 2018 के दौरान आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच के दौरान कुछ इसी अंदाज में कैच पकड़ा था। वेयरहैम के लिए दिल्ली कैपिटल्स के डग आउट में ताली बजी। नीचे वीडियो में आर वेयरहैम की शानदार फील्डिंग देख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 2 कैच भी लिए।

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी

बता दें कि आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। शैफाली वर्मा ने 31 गेंद पर 50 रन बनाए। एलिस कैपसी ने 46 रन बनाए। जेस जोनासन ने 16 गेंद पर नाबाद 36 और मारिजान कैप्प ने 16 गेंद पर 32 रन बनाए। अरुंधति रॉय ने 4 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए। आरसीबी के लिए नादिन डी क्लार्क और सोफी डीवाइन ने 2-2 विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल ने 1 विकेट लिए।