न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के परिणाम से भारतीय टीम को भी नुकसान उठाना पड़ा है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान न्यूजीलैंड को 198 रन से हराकर सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवाया। इस जीत के बाद अफ्रीका को टेस्ट चैंपियनशिप के 12 अंक मिले और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची।
वहीं साउथ अफ्रीका के आगे बढ़ने से नुकसान हुआ भारतीय टीम को जो अब पांचवें स्थान पर खिसक गई है। साउथ अफ्रीका के अब कुल 36 अंक हैं और विनिंग प्रतिशत 60 का है। भारत के अंक तो 53 हैं लेकिन विनिंग पर्सेंटेज 49.07 का है। पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका 100 प्रतिशत विनिंग पर्सेंट के साथ पहले स्थान पर है।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका से दूसरे टेस्ट में हार झेलने वाली मेजबान न्यूजीलैंड की टीम छठे स्थान पर है जिसके 28 अंक हैं और विनिंग पर्सेंट 38.88 है। इस सूची में बांग्लादेश सातवें और वेस्टइंडीज 8वें स्थान पर है। हालांकि इन दोनों ही टीमों का विनिंग पर्सेंट 25 और अंक 12-12 हैं। इंग्लैंड इस सूची में 10 अंक और 9.25 % के विनिंग रेट के साथ आखिरी स्थान पर है।

भारत के पॉइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा अंक
भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सर्वाधिक 53 अंक हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के 52 और क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान व साउथ अफ्रीका के 36-36 अंक हैं। दरअसल इस बार के पॉइंट्स टेबल में विनिंग पर्सेंट के हिसाब से पोजीशन फाइनल हो रही है। परिणामस्वरूप तीन सीरीज के 9 मैचों में से भारत को 4 मैचों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा दो मैच भारतीय टीम ने ड्रॉ खेले हैं।
भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ आगामी 4 मार्च से 16 मार्च तक दो टेस्ट मैच खेलेगी। भारत के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद लगाई जा सकती है कि पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट मैच खेलने वाली भारतीय टीम श्रीलंका को आसानी से मात दे देगी। पहला टेस्ट 4 से 8 मार्च तक मोहाली और दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरू में खेला जाएगा।