World Test Championship Points Table: वेस्टइंडीज (West Indies) की हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की परेशानी बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 164 रन से हराने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में पहले स्थान पर काबिज हैं। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 72.73 प्वाइंट्स हो गए हैं। भारत (India) 52.08 जीत प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर है। यही कारण है कि भारत की मुश्किलें बढ़ी हुई है। अब अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेलना है तो कम से कम 5 मैचों में जीत हासिल करना होगा। जो काफी मुश्किल काम है।

भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप में 6 मैच खेलने हैं (Indian team has to play 6 matches in test championship)

भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बांग्लादेश के साथ और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है। अगर भारतीय टीम कोई भी मैच हारती है तो फाइनल में पहुंचने का मौका काफी कम हो जाएगा। अगर इस मैच को वेस्टइंडीज की टीम जीत जाती तो टीम इंडिया को इसका फायदा होता और ऑस्ट्रेलिया का प्वाइंट्स घट जाता, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर भारतीय टीम को मुश्किल में ड़ाल दिया।

मौजूद समय में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे पायदान पर हैं। उसके बाद श्रीलंका की टीम तीसरे और भारतीय टीम चौथे स्थान पर हैं। उसके बाद पाकिस्तान पांचवें, वेस्टइंडीज छठे, इंग्लैंड सातवें, न्यूजीलैंड आठवें और बांग्लादेश की टीम अंतिम पायदान पर है।

लाबुशेन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि (Marnus Labuschagne achieved a big achievement)

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़कर एक खास उपलब्धि अपने नाम की। ऐसा करने वाले लाबुशेन विश्व के आठवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह कारनाम भारत के सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा कर चुके हैं।

नाथन लियोन गेंदबाजी में चमके (Nathan Lyon shines in bowling)

पर्थ टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा पहली पारी में भी लियोन ने 2 विकेट झटके थे। इस तरह मैच में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन को भी पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के अब 446 विकेट हो गए हैं।