भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त वर्ल्ड के नंबर एक बल्लेबाज हैं और इस प्रारूप में उनका प्रदर्शन निंरतर रहा है, लेकिन जब बात वनडे फॉर्मेट की आती है तो उनके आंकड़े निराश करते हैं।
वनडे प्रारूप में सूर्यकुमार के खराब प्रदर्शन के बाद भी एशिया कप 2023 के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वनडे प्रारूप उन्हें टफ लगता है, लेकिन इसमें सफल होने के लिए वह खास तरीके से तैयारी कर रहे हैं।
वनडे प्रारूप है सबसे चुनौतीपूर्ण
सूर्यकुमार यादव ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम फॉलो द ब्लूज में वनडे फॉर्मेट को लेकर बात की और कहा कि इस प्रारूप में टीम की तरफ से मुझे जो रोल निभाने को दिया जाएगा मैं उसे सही तरीके से करने की कोशिश करूंगा। यह एक ऐसा प्रारूप में जिसमें मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं।
वैसे मुझे सब बोलते हैं कि टी20 में तुम्हारा सब कुछ अच्छा चल रहा है, लेकिन वनडे प्रारूप का कोड क्रैक क्यों नहीं हो रहा है। तो मैं इसमें अच्छा करने के लिए प्रैक्टिस कर रहा हूं और यह फॉर्मेट मेरे हिसाब से सबसे चैलेंजिंग है और इसमें आपको तीनों फॉर्मेट की तरह से खेलना पड़ता है। पहले आराम से, फिर अच्छा स्ट्राइक रोटेट करो फिर लास्ट में थोड़ा टी20 टाइप से खेलो तो वह एक बैलेंस इस प्रारूप में बहुत जरूरी है।
एशिया कप में वनडे का कोड हो जाएगा क्रैक
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि जहां तक वनडे प्रारूप की बात है तो मैं प्रैक्टिस के साथ-साथ इसके बारे में बात भी कर रहा हूं। मैं राहुल सर, रोहित और विराट भाई से बात करता हूं कि किस तरह से खेल को आगे ले जाया जाए। मैं उम्मीद करता हूं कि एशिया कप से वह कोड क्रैक हो जाएगा और मेरी कोशिश है कि कम से कम इंटेंट और अप्रोच तो सेम ही रहे और मैं उसे नहीं बदलूं क्योंकि वह मेरे लिए बहुत ही अहम है जब आप क्रिकेट खेलते हो।
अब मैं कोशिश कर रहा हूं कि स्थिति के हिसाब से कैसे खेला जाए जैसे कि अगर मैं 38वें ओवर में खेलने मैदान पर उतरा हूं तो मैं स्टार्ट से वैसे नहीं खेल सकता जैसे कि टी20 में खेलता हूं, लेकिन मुझे यहां पर स्थिति के हिसाब से खेलना होगा। इस फॉर्मेट को डीकोड करने के लिए मैं प्रैक्टिस कर रहा हूं और जैसी मेरी तैयारी चल रही है उम्मीद करता हूं कि यह भी डीकोड हो जाएगा। मैं हमेशा पहले गेंद से ही खेलने के लिए तैयार रहता हूं और मेरी कोशिश रहती है कि टीम के लिए प्रदर्शन कर सकूं।