गोवा में 26 जनवरी 2026 से वर्ल्ड लेजेंड्स प्रो टी20 लीग के पहले सीजन का आगाज हुआ है। इसमें छह फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही है। पहला मुकाबला हरभजन सिंह की कप्तानी वाली दिल्ली वॉरियर्स और शिखर धवन की कप्तानी वाली दुबई रॉयल्स से हुआ। इस मैच में दिल्ली ने दुबई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चैडविक वाल्टन ने 128 रन की बेहतरीन पारी दिल्ली के लिए खेली।
सैमसन-इशान की जगह पक्की, बुमराह-कुलदीप बाहर; तिलक वर्मा के बिना चौथे टी20 की संभावित प्लेइंग 11
इस मैच में पहले खेलते हुए शिखर धवन की कप्तानी वाली दुबई रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए। दुबई के लिए कप्तान धवन और कर्क एडवर्ड्स ने पारी की शुरुआत की। धवन ने 14 गेंद पर 26 और एडवर्ड्स ने 41 रन की पारी खेली। उसके बाद पीटर ट्रेगो ने मोर्चा संभाला और 35 गेंद पर 60 रन ठोक दिए। उनका साथ दिया अंबाती रायडू ने जिन्होंने 22 गेंद पर 36 रन बनाए।
दिल्ली के ओपनर्स की धाकड़ बल्लेबाजी
इसके बाद युसुफ पठान और ऋषी धवन कुछ खास नहीं कर पाए। अंत में परवेज रसूल ने 6 गेंद पर 11 रन जरूर बनाए लेकिन दुबई का स्कोर 200 तक नहीं पहुंचा सके। उसके बाद चेज करने उतरी दिल्ली वॉरियर्स की टीम के दोनों ओपनर्स ने वॉरियर्स की तरह ही खेला। चैडविक वाल्टन ने 62 गेंद पर नाबाद 128 रन बनाए, वहीं श्रीवत्स गोस्वामी ने 56 रन की पारी खेली।
दिल्ली वॉरियर्स ने यह मुकाबला 16.3 ओवर में ही जीत लिया। दिल्ली ने महज एक विकेट गंवाकर यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ दिल्ली वॉरियर्स अंकतालिका में टॉप पर काबिज हो गई। वहीं इस हार के बाद दुबई रॉयल्स आखिरी यानी छठे पायदान पर पहुंच गई। अब मंगलवार 27 जनवरी को लीग का दूसरा मैच गुरुग्राम थंडर्स और राजस्थान लायंस के बीच होगा।
IND U19 vs ZIM 19 Live Streaming: ऐसे देखें अंडर 19 वर्ल्ड कप के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो T20 लीग के सभी मैच गोवा के 1919 स्पोर्ट्ज क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के शुरुआती एडिशन में कुल 18 मैच होंगे। इस लीग के स्ट्रक्चर की बात करें तो राउंड-रॉबिन लीग स्टेज के बाद दो सेमीफाइनल और एक ग्रैंड फिनाले होगा। इस लीग के पहले सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
