भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस टीम ने अपने पहले सभी पांचों लीग मैच जीत लिए हैं, लेकिन इस टीम का सामना अब डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से 29 अक्टूबर को लखनऊ में होगा। जाहिर है टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी, लेकिन भारतीय टीम के लिए एक समस्या यह है कि हार्दिक पांड्या के नहीं होने से टीम का संतुलन थोड़ा सा बिगड़ा लग रहा है। वैसे हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं यह साफ नहीं है और माना जा रहा है कि वह कुछ और मैचों में भी टीम के साथ नहीं होंगे।

हार्दिक का इंजतार करने को तैयार है टीम इंडिया

अब जरा पीछे चलते हैं, जब वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया था। उस वक्त टीम में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया था, लेकिन अचानक से वह इंजर्ड हो गए और उनकी जगह टीम में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को शामिल किया गया। अब अक्षर पटेल ठीक हो गए हैं और वह घरेलू सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2023 में खेल रहे हैं। ऐसे में क्या हार्दिक पांड्या की जगह अक्षर पटेल की टीम में वापसी हो सकती है।

इसके बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के सूत्र ने टीओआई से कहा कि नितिन पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम बेंगलुरु में एनसीए में हार्दिक पांड्या की देखरेख कर रही है, लेकिन जैसा की समझा जा रहा था वैसा नहीं है और हार्दिक की चोट कुछ अधिक गंभीर लग रही है। ऐसा लगता है कि उनके लिगामेंट में जिस तरह की चोट आई है उसे ठीक होने में आमतौर पर दो सप्ताह लगते हैं। ऐसी हालत में जब तक वह ठीक नहीं हो जाते हैं एनसीए उन्हें रीलिज नहीं करेगा। हालांकि मेडिकल टीम ने बताया है कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापस आएंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट हार्दिक की जगह कोई रिप्लेसमेंट नहीं लेना चाहती है और वह पांड्या का इंतजार करने के लिए तैयार हैं।

भारतीय टीम इस वक्त टूर्नामेंट में अच्छी स्थिति में है और हार्दिक पांड्या अभी एनसीए में ही रहेंगे। वह टीम के साथ कब जुड़ेंगे इसको लेकर अगले हफ्ते फैसला किया जाएगा। उनकी वापसी की योजना सावधानी से बनानी होगी जिससे कि वह आगे ठीक रह सकें और प्रदर्शन कर सकें। हालांकि जरूरत पड़ने पर पांड्या इंजेक्शन लेने और टूर्नामेंट के अंत में खेलने के लिए तैयार हैं। वैसे भी हार्दिक ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और इससे कोई इतना बड़ा फर्क नहीं पड़ता है।