बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। यह टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई। पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में पांचवें स्थान पर रही और इस टीम को 9 में से 4 मैचों में जीत मिली जबकि 5 मुकाबलों में हार मिली। पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इस टीम की कप्तान बाबर आजम को कहीं बलि का बकरा ना बना दिया जाए इसे लेकर इस टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने यह गुहार लगाई।

बाबर आजम को नहीं बनाएं बलि का बकरा

वसीम अकरम ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि बाबर आजम को बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह मैदान पर अकेले नहीं थे। ए स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अकरम ने कहा कि बाबर आजम अकेले नहीं थे जिन्होंने पाकिस्तान के लिए मैच खेला। हां उन्होंने कप्तानी करते हुए गलतियां की हैं, लेकिन वह अकेले नहीं हैं जिन्हें दोषी ठहराया जाना चाहिए। यह पूरे सिस्टम की गलती है और केवल बाबर आजम को ही बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए। अकरम ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को नही पता कि कोच कौन है, कौन बाहर जा रहा है और कौन अंदर आ रहा है साथ ही गलती हर किसी है।

उन्होंने आगे कहा कि बाबर आजम हमारे स्टार खिलाड़ी हैं और जब वह रन बनाते हैं तो पूरे देश को खुशी होती है और हमें गर्व महसूस होता है। उनकी कप्तानी में उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया है और वह एशिया कप के बाद से तनावग्रस्त दिख रहे हैं। उन्हें यह सीखना होगा कि बल्लेबाज के रूप में कैसे ध्यान केंद्रित किया जाए। बाबर की कप्तानी पर अकरम ने कहा कि कप्तान का बोझ छोड़कर रन बनाओ हालांकि यह कहना जितना आसान है करना उतना आसान नहीं है।

अकरम ने आगे कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि बाबर आजम शीर्ष 2-3 बल्लेबाजों में होंगे, लेकिन भारतीय कंडीशन में वह सफल नहीं हो सके। अगर आपकी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रदर्शन नहीं करते हैं तो फिर आप बेकार हैं। यदि आपके स्पिनर और बल्लेपबाज प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो यह सिर्फ बाबर आजम की गलती नहीं है। हां कप्तान के मामले में मैं मान सकता हूं कि उन्होंने गलती की है।