भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं। विराट कोहली ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में खेला था और उस बार भारतीय टीम एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी और कोहली भी उस टीम का हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया और यह उनका चौथा (2023 वनडे वर्ल्ड कप) वर्ल्ड कप होगा। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में जो टीम वर्ल्ड कप में मैदान पर उतरेगी उसमें वह सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
वर्ल्ड कप में कोहली ने लगाए हैं 2 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का क्या कद है इसके बारे में सबको पता है। वह इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं और अब तक कुल 77 शतक तीनों प्रारूपों को मिलाकर जड़ चुके हैं। कोहली ने टेस्ट में अब तक 29, वनडे में 47 जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक लगा चुके हैं, लेकिन जब वनडे वर्ल्ड कप की बात आती है तो इतने शतक लगाने वाले कोहली थोड़ा सा निराश करते हैं।
विराट कोहली ने अब तक खेले तीन वनडे वर्ल्ड कप के 26 मैचों की 26 पारियों में सिर्फ 2 शतक ही लगा पाए हैं। उनका औसत 46.81 का रहा है और उनके नाम पर 1030 रन दर्ज है। वर्ल्ड कप में कोहली का बेस्ट स्कोर 107 रन रहा है और उन्होंने वर्ल् कप में खेले इन 26 मैचों में 91 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं और 4 बार नाबाद रहे हैं।
विराट कोहली ने जब साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था तब उन्होंने पहले ही मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी और खूब प्रभावित किया था, लेकिन इसके बाद वह सिर्फ एक ही शतक लगा पाए। वहीं साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में उन्होंने 107 रन की पारी खेली थी जबकि 2019 वनडे वर्ल्ड कप की पहली पारी में उन्होंने 18 रन बनाए थे।