भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाकर क्रिकेट अध्याय का एक नया इतिहास लिख दिया। वह ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 50 शतक लगाए हैं। कोहली ने वानखेड़े के मैदान पर अपने ही आदर्श सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक शतक
विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया था जिसके बाद पूरे देश को 15 नवंबर का इंतजार था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने शतक लगाकर फैंस का ये इंतजार खत्म कर दिया। कोहली ने इस मैच में न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि अपने सेलिब्रेशन से फैंस का दिल भी जीत लिया।
सचिन के सजदे में झुके कोहली
कोहली ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद को स्क्वायर लेग पर खेल कर दो रन के साथ 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने करियर की 279 वीं पारी में शतकों का अर्धशतक पूरा किया। सिंगल लेते ही उन्होंने हेलमेट उतारा और सबसे पहले दोनों खोल कर स्टेडियम में मौजूद सचिन तेंदुलकर का झुक कर सजदा किया। सचिन ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए ये अभिवादन स्वीकार किया। कोहली ने इसके बाद अपनी पत्नी और फिर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया।
कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में महान तेंदुलकर की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की। खास बात यह है कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवंबर (2013) को ही आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी। यह टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। कोहली ने इसके साथ ही विश्व कप के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर (2003 में 673 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड दिया। कोहली इस दौरान मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (591) को पीछे छोड़ते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।