ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ट्रेविस हेड ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और फैंस का जमकर मनोरंजन किया। वर्ल्ड कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी। ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

हेड के हाथ में लगी चोट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हेड के हाथ में चोट लग गई थी। इसके बाद वर्ल्ड कप में उन्होंने शुरुआती मैच नहीं खेले। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने उनकी वापसी की इंतजार किया और उन्हें टीम से बाहर नहीं किया। वह पिछला मैच खेलने वाले थे लेकिन टीम ने आखिरी समय में उन्हें तीन और दिन का ब्रेक देने का फैसला लिया था। शनिवार को उन्होंने वापसी की और पहले ही ओवर से इरादे जाहिर कर दिए थे।

ट्रेविस हेड ने डेब्यू में तोड़े रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये मुकाबला ट्रेविस हेड का वर्ल्ड कप डेब्यू मैच था। वह अपने डेब्यू में शतक लगाने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। 57 गेंदों में हेड का ये शतक इस वर्ल्ड कप का चौथा सबसे तेज शतक है। सिर्फ यही नहीं हेड ने अपने शुरुआती 50 रन 25 गेंदों में ही पूरे कर लिए थे जो कि इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने श्रीलंका के कुशल मेंडिस की बराबरी की। हेड 67 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए। हेड की पारी में 10 चौके और सात छक्के शामिल थे।